टनकपुर(चम्पावत)- कोरोना काल मे कई ऐसे सामाजिक व राजनैतिक संगठन है जो समाज के फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए तमाम सहायता पहुँचाने के बावजूद भी उसकी पब्लिसिटी करना मुनासिब नही समझते है।लेकिन कुछ संगठन कोरोना काल मे अपने संगठन को हाई लाइट करने हेतु नाम मात्र के कार्य को भी बड़ा चढ़ा कर पेश करने से नही चूक रहे है। व्यापार मंडल टनकपुर भी ऐसे ही एक कार्य की वजह से पत्रकारों व मानवाधिकार कार्यकर्ता के निशाने पर आ गया है।
पूरे मामले के अनुसार टनकपुर व्यापार मंडल द्वारा तीन पत्रकारो व दो पुलिस अधिकारियों को कोरोना काल मे स्टीमर बांट कर सोशल मीडिया में टनकपुर के पत्रकारों व पूरे पुलिस समाज को स्टीमर बांटने की झूठी खबर प्रसारित कर दी।जिस पर बनबसा निवासी व मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला ने टनकपुर व्यापार मंडल पदाधिकारियो की इस तरह चंद पत्रकारों व पुलिस कर्मियों को स्टीमर बाँट वाह वाही लूटने की निंदा की है। साथ ही व्यापार मंडल को धरातल पर कार्य करने की नसीहत दी है।
आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में जिला तहसील राजस्व पुलिस नगरपालिका स्वास्थ विभाग आदि जहां पहली पंक्ति में खड़े होकर इस महामारी से लड़ रहे हैं। तो वहीं टनकपुर के नवयुवक रामलीला कमेटी के सदस्य जान जोखिम डालकर पूर्ण शिद्दत के साथ गरीबों व कोरोना संक्रमितों को दोनों समय का निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इनकी जनसेवा की सराहना होता देख व्यापार मंडल टनकपुर ने भी कुछ पत्रकारों व चंद पुलिसकर्मियों को स्टीमर बांट कोरोना काल में वाहवाही लूटनी शुरू कर दी । जिसकी पत्रकार व कई संगठन के लोग अब घोर आलोचना कर रहे हैं।
इस मामले में जहां मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनय शुक्ला ने टनकपुर व्यापार मंडल को झूठी वाह वाही लूटने की जगह धरातल पर कार्य करने की नसीहत दी है। तो वहीं वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल यादव ने दो या तीन पत्रकारों को स्ट्रीमर दे फोटो खिंचा कर समस्त मीडिया कर्मियों को सम्मानित किए जाने की झूठी खबर प्रसारित किए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा है कि टनकपुर व्यापार मंडल स्वार्थ बस नहीं निस्वार्थ भाव से होकर अपना कार्य करें ।दो या तीन पत्रकारों को समस्त मीडिया नहीं कहा जा सकता है। इस तरह पूरे पत्रकार व पुलिस समाज को स्टीमर वितरण की झूठी खबर प्रसारित करना व्यापार मंडल टनकपुर का पब्लिसिटी स्टंट है। जिसकी पत्रकार घोर आलोचना करते हैं।
जबकि इस मामले में जर्नलिस्ट यूनियन चम्पावत शाखा के जिलाध्यक्ष दीपक फुलेरा ने टनकपुर व्यापार मंडल द्वारा इस तरह से समूचे पत्रकार समाज को दर्शा मात्र दो तीन पत्रकारों को किसी चीज का वितरण कर उसे पूरे पत्रकार बिरादरी को वितरित किये जाने की झूठी खबर न्यूज पोर्टल व यूटयूब चैनल पर प्रसारित कराना बेहद ही निंदनीय करार दिया है।उनका कहना है कि जब व्यापार मंडल चंद पत्रकार व चंद पुलिस कर्मियों को स्टीमर वितरित कर पूरे पुलिस व पत्रकार समाज को कोरोना काल मे इन चीजों के वितरण की फोटो खींच झूठी खबर प्रसारित कर फ्रंट लाइन पर कार्य करने वाले लोगो के साथ इतना भद्दा मजाक कर सकता है।तो समझा जा सकता है कि इस कोरोना काल मे निर्धन व निशक्त जनों की इन्होंने कितनी वास्तविक सहायता की होगी। जिलाध्यक्ष दीपक फुलेरा ने सख्त लहजे में कहा कि व्यापार मंडल आगे से जिन पत्रकारों का उत्साह वर्धन करें उनके नाम को जारी कर ही खबर प्रसारित करें ना कि पूरे पत्रकारिता समाज के उत्साह वर्धन किये जाने की झूठी खबर प्रसारित करें।