
खटीमा(उत्तराखण्ड) उत्तरांचल संगीत एवं कला समिति खटीमा के द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के संयोजक एवं टनकपुर के शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने विद्यार्थियों को आजीवन नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने बताया कि संगीत की साधना के द्वारा नशीले पदार्थों बीड़ी,सिगरेट,गुटका,शराब की लत को छोडने मे मदद मिलती है।संगीत की साधना के द्वारा मन को केंद्रित करने में सहायता मिलती है ।जिससे आत्मशक्ति का जागरण होता है और नशा आसानी से छुड़वाया जा सकता है। इस अवसर पर संगीत विद्यालय के 35 बच्चों ने नशा ना करने का संकल्प पत्र भरा।साथ ही नशा ना करने हेतु प्रतिज्ञा भी की।संगीत विद्यालय के छात्रों ने ठुमरी गायन और भजन गायन की अपनी कला का भी इस अवसर पर प्रदर्शन किया। संगीत के प्राध्यापक और खटीमा के प्रसिद्ध संगीतज्ञ गिरीश चंद्र जोशी ने सभी बच्चों को दीक्षा प्रदान की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सगीतज्ञ श्री दयाराम जोशी ने की।इस अवसर पर दीपा शर्मा,प्रियंका सिंह, तनुजा जोशी,चेतना तिवारी,ममता पनतोला,पुष्पा जोशी,सुनीता बोहरा,ड़ा 0 मनीष,सजय भट्ट,हिमांशु गहतोड़ी उपस्थित रहे।





