बसंत पंचमी के अवसर पर संगीत सीखने वाले 35 बच्चों ने नशामुक्ति के संकल्प पत्र भरे,नशामुक्ति की सभी ने ली शपथ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड) उत्तरांचल संगीत एवं कला समिति खटीमा के द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के संयोजक एवं टनकपुर के शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने विद्यार्थियों को आजीवन नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने बताया कि संगीत की साधना के द्वारा नशीले पदार्थों बीड़ी,सिगरेट,गुटका,शराब की लत को छोडने मे मदद मिलती है।संगीत की साधना के द्वारा मन को केंद्रित करने में सहायता मिलती है ।जिससे आत्मशक्ति का जागरण होता है और नशा आसानी से छुड़वाया जा सकता है। इस अवसर पर संगीत विद्यालय के 35 बच्चों ने नशा ना करने का संकल्प पत्र भरा।साथ ही नशा ना करने हेतु प्रतिज्ञा भी की।संगीत विद्यालय के छात्रों ने ठुमरी गायन और भजन गायन की अपनी कला का भी इस अवसर पर प्रदर्शन किया। संगीत के प्राध्यापक और खटीमा के प्रसिद्ध संगीतज्ञ गिरीश चंद्र जोशी ने सभी बच्चों को दीक्षा प्रदान की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सगीतज्ञ श्री दयाराम जोशी ने की।इस अवसर पर दीपा शर्मा,प्रियंका सिंह, तनुजा जोशी,चेतना तिवारी,ममता पनतोला,पुष्पा जोशी,सुनीता बोहरा,ड़ा 0 मनीष,सजय भट्ट,हिमांशु गहतोड़ी उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page