चम्पावत उपचुनाव में 64.18प्रतिशत हुआ मतदान,सीएम ने जताया मतदाताओं का आभार तो कांग्रेस प्रत्यासी ने धरना ने लगाए गंभीर आरोप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- चंपावत विधानसभा में उपचुनाव को लेकर आज मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मंगलवार को सुबह 7:00 बजे से जहां मतदान चंपावत के सभी 153 बूथों पर प्रारंभ हो गया था आज शाम 5:00 बजे तक के कुल 64. 18% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा टनकपुर इलाके के विभिन्न बूथों में घूमकर मतदाताओं का आभार जताया। जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल गहतोड़ी ने चंपावत कलेक्ट्रेट पर धरने में बैठकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का आरोप लगा भाजपा पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने रजत जयंती समारोह को बताया जनभागीदारी का उत्सव,राज्य की प्रमुख उपलब्धियों की मुख्यमंत्री ने दी जानकारी,राज्य के विकास के लिए अगले 25 वर्षों के लिए नया रोडमैप बनाया जायेगा - मुख्यमंत्री

उपचुनाव में अगर मतदान की बात की जाए तो विधानसभा के मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर मतदान के दिन खटीमा स्थित अपनी नगरा तराई आवास से बनबसा टनकपुर इलाके में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर जहां मतदान प्रक्रिया को देखा कोई मतदान को आए मतदाताओं का मतदान स्थल पर आभार व्यक्त किया। कोई मुख्यमंत्री ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि चंपावत की जनता ने उन्हें इस चुनाव में अपार स्नेह दिया है। मतदाताओं ने जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना समर्थन देते हुए उन्हें विधानसभा में अपना आशीर्वाद दिया है उन्हें विश्वास है कि जब चंपा विधानसभा के परिणाम निकलेंगे तो चंपावत विधानसभा के मतदाता जीत का नया इतिहास लिखेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोकपर्व इगास पर रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र भौंर का स्थलीय निरीक्षण
धरने पर बैठी कांग्रेस प्रत्यासी निर्मला गहतोड़ी

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी ने चंपावत में धरने में बैठ कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डरा धमका कर चुनाव को भाजपा द्वारा प्रभावित करने का गंभीर आरोप भी लगाया। उपचुनाव हुए मतदान में सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक कुल 64. 18% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 96200 मतदाताओं वाली चम्पावत विधानसभा में मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने से खासा उत्साह देखने को मिला।वही इस अवसर पर मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सहित पुरी विधानसभा का प्रशासनिक अमला सक्रिय रहा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार के द्वितीय दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों को किया सम्मानित,1454 विद्यार्थियों को उपाधि की गई प्रदान
सीएम पुष्कर सिंह धामी

वही शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस व एसएसबी के जवान मतदान स्थलो पर मुस्तैद रहे। वही हम आपको बता दें मतदान के बाद 3 जून को जहां उपचुनाव को लेकर मतगणना होगी। वहीं चुनाव परिणाम को लेकर विधानसभा में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि मुख्यमंत्री धामी आखिर कितने वोटों से चंपावत विधानसभा में जीत दर्ज करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles