पिथौरागढ़ जिले में बड़ा सड़क हादसा आया सामने, मैक्स जीप अनियंत्रित हो नदी में गिरी,हादसे में आठ लोगो की मौत की सूचना,तीन अन्य घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिथौरागढ़(उत्तराखंड) –उत्तराखंड में एक बार फिर बाद सड़क हादसा सामने आया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले में सवारियों से भरी मैक्स जीप अनियंत्रित हो नदी में गिर गई।उक्त सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत की सूचना सामने आ रही है, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा में चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बजा फाइनल डंका,प्रत्यासी चुनाव चिन्ह मिलने के उपरांत दिखे उत्साह से लबरेज

जानकारी के मुताबिक, मैक्स वाहन मुवानी से बोकटा जा रहा था. जो कि मुवानी क्षेत्र के भंडारी गांव के पास दुर्घटना का शिकार हो गया।घटना मंगलवार दोपहर बाद की है. हादसे के दौरान वाहन सड़क से करीब 100 फीट नीचे नदी में जा गिरा. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक बोकटा क्षेत्र के निवासी हैं. मृतक में एक स्कूली बच्ची भी शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पुष्प वर्षा के बीच अगले पड़ाव हेतु रवाना हुआ कैलाश मानसरोवर यात्रा का तीसरा जत्था,टनकपुर नगर पालिका चेयरमैन विपिन वर्मा ने यात्रियों का स्वागत अभिनंदन कर उन्हे हरी झंडी दिखा अगले पड़ाव हेतु किया रवाना

सड़क दुर्घटना में 3 घायलों का उपचार पीएचसी मुवानी में चल रहा है. थल पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है।प्रशासन व पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू के इलाज हेतु भेजा गया है।जबकि मृतकों के शिनाख्त की कार्यवाही के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।उक्त दुखद घटना से मृतकों के गांव में शोक की लहर छा गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर पीएम मोदी से मार्गदर्शन किया प्राप्त

घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी पिथौरागढ़ रेखा यादव ने बताया कि वाहन मुवानी से बोकटा की तरफ जा रहा थी कि अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया. जिसे बाद वाहन अपने अंतिम स्टेशन पर पहुंचने से कुछ कदम पहले ही नदी में जा गिरा. इस घटना में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles