उत्तरकाशी जिले में बड़ा सड़क हादसा,मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी,25के लगभग श्रद्धालुओं के मौत की सूचना,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
दुर्घटना का एक्सक्लूसिव वीडियो

उत्तरकाशी(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दुखद खबर सामने आई है।यमुनोत्री हाईवे एनएच123 के डामटा से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित रिखाऊ खड़ के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसमें कुल 30 लोग सवार बताए जा रहे हैं, सवार यात्रियों में 25 यात्रियों की मौके पर ही मौत की सूचना सामने आई है
जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश पन्ना जिले के रहने वाले हैं जो यमुनोत्री धाम की यात्रा पर जा रहे थे घटना शाम 7:30 बजे के करीब की है।यात्री वाहन यमुनोत्री की तरफ आ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

वाहन हादसे के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है फिलहाल प्राथमिकता के आधार पर घायल यात्रियों का बचाव कार्य किया जा रहा है जिसमे थाना बडकोट, पुरोला और मोरी से पुलिस कर्मियों को घटनास्थल के लिए भेज दिया है जबकि डामटा, बडकोट और नैनबाग से 3 एंबुलेंस घटनास्थल में है, हादसे में रेस्क्यू कार्य के लिए फायर सर्विस और एसडीएफआर मौके पर है जबकि बड़ी घटना को देखते हुए एसपी उत्तरकाशी अर्पण रघुवंशी और डीएम उत्तरकाशी अभिशेष रुहेला मौके के लिए रवाना हो चुके हैं जिन्हें घटनास्थल पर पहुंचने में करीब 2 घंटे का समय लगेगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, तीन नाबालिक आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,

इससे पहले पुरोला थानांतर्गत डामटा पुलिस और स्थानीय राहगीरों ने घायल व्यक्तियों तक पहुंच कर रेस्क्यू कार्य में जुट गए, घटनास्थल गहरी खाई और अंधेरे के चलते रेस्क्यू में भी काफी दिक्कत पेश आ रही है, कुछ तस्वीरें व वीडियो सामने आए है जिसमें स्थानीय लोग रेस्क्यू करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles