खटीमा में 1जनवरी से बच्चों की अभिव्यक्ति की पांच दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन ,बाल प्रहरी पत्रिका,भारत ज्ञान विज्ञान समिति व उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान संयुक्त रूप से करेगा बाल कार्यशाला का आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

                                                खटीमा(ऊधमसिंहनगर)-  अल्मोड़ा से प्रकाशित बच्चों की पत्रिका बाल प्रहरी,भारत ज्ञान विज्ञान समिति ऊधम सिंह नगर तथा उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान खटीमा के संयुक्त तत्वावधान में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 1 से 5 जनवरी,2024 तक जन सहयोग से बच्चों की 5 दिवसीय अभिव्यक्ति कार्यशाला का आयोजन  राणा प्रताप इंटर कालेज खटीमा में किया जा रहा है। 

बालप्रहरी पत्रिका के संपादक उदय किरौला तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति के सचिव नरेंद्र रौतेला तथा उत्तराखंड बाल कल्याण एवं साहित्य संस्थान खटीमा के अध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रताप पांडे ‘नंद’ द्वारा जारी संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार कार्यशाला में बच्चों को कहानी, कविता, निबंध, दीवार अखबार, यात्रा वृतांत ,चित्रकला तथा साहित्य की अन्य विधाओं के साथ ही समूह गीत,नुक्कड़ नाटक एवं खेल आदि विधाओं से जोड़ा जाएगा। कार्यशाला में प्रत्येक बच्चे की लगभग 15 पृष्ठ की हस्तलिखित पुस्तक तैयार की जाएगी।

कार्यशाला के समापन पर बच्चों की काव्य गोष्ठी होगी जिसका संचालन बच्चों द्वारा किया जाएगा। भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिला सचिव नरेंद्र रौतेला ने बताया कि वह कार्यशाला खटीमा में विगत 20 सालों से अनवरत चल रही है इस कार्यशाला को पूर्ण रूप से जन सहयोग से चलाया जाता है। कार्यशाला 1 जनवरी से 5 जनवरी तक स्कूल अवधि में प्रातः 9.30 बजे से बजे से सायं 3.30 बजे तक चलेगी । कार्यशाला के आयोजको द्वारा खटीमा क्षेत्र के कक्षा 6,7 तथा 8 के बच्चों से कार्यशाला में प्रतिभाग करने की अपील की गई है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9412162950, 9410513005 व 9410161626 पर संपर्क किया जा सकता है।साथ ही सीमांत क्षेत्र के अभिभावक अपने बच्चों को इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु उक्त नंबरों में आयोजक मंडल से संपर्क कर अपने बच्चो को बाल कार्यशाला हेतु पंजीकृत करवा सकते है।पांच दिवसीय कार्यशाला में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चो की प्रतिभा को आगे लाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page