खटीमा महाविद्यालय का एक ऐसा पूर्व छात्र नेता जिसका चाह कर भी अब कोई नही तोड़ सकता छात्र संघ चुनावो में बना रिकॉर्ड,जाने आखिर कौन है वह पूर्व छात्र नेता,क्या है उसका रिकॉड, पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- पूरे उत्तराखंड में भले ही शनिवार को सभी डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव संपन्न हो गए हो। लेकिन आज हम आपको उत्तराखंड महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव में बने एक अनोखे रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे। सीमांत खटीमा महाविद्यालय का एक पूर्व छात्र नेता जिसने अध्यक्ष सहित सभी पदों पर लड़ा था चुनाव। जबकि कोषाध्यक्ष पद पर उस छात्र नेता को विजय प्राप्त हुई थी। जी हां हम अपने समय के चर्चित छात्र नेता व प्रमुख राज्य आंदोलनकारी योगेंद्र पुनेरा उर्फ योगू पंडित की बात कर रहे हैं।

योगेंद्र पुनेरा उर्फ योगू पंडित वर्ष 1997-98 के करीब डिग्री कॉलेज खटीमा में दाखिला लेने के बाद,अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव उप सचिव व कोषाध्यक्ष के पदो पर छात्र संघ चुनाव लडा था। योगू पंडित को कोषाध्यक्ष के चुनाव में जरूर सफलता मिली थी। लेकिन उन्होंने खटीमा महाविद्यालय में अध्यक्ष सचिव सहित सभी प्रमुख पदों पर चुनाव लड़कर उत्तराखंड के महाविद्यालयों में सभी पदों पर चुनाव लड़ने का एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था।

योगेंद्र पुनेरा,पूर्व छात्र नेता व प्रमुख राज्य आंदोलनकारी खटीमा

लेकिन बात अगर वर्तमान समय में छात्र संघ चुनावो की करी जाए तो छात्र संघ चुनावो में लिंगदोह की सिफारिशें लागू होने के बाद महाविद्यालय में होने वाले छात्र संघ चुनाव में अब कोई भी छात्र नेता योगेंद्र पुनेरा की तरह छात्र संघ के सभी प्रमुख पदों पर छात्र संघ चुनाव लड़ने के सपने को पूरा नहीं कर सकता है। क्योंकि लिंग दोह के नियमों के अनुसार कोई भी छात्र नेता केवल एक ही पद पर चुनाव लड़ सकता है।इसलिए अब पूर्व छात्र नेता व प्रमुखः राज्य आंदोलनकारी रहे योगेंद्र पुनेरा के छात्र संघ चुनाव लड़ने के इस रिकॉर्ड को कोई छात्र नेता नही तोड़ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई एवं शुभकामना,राज्य स्थापना का रजत जयंती वर्ष मना रहा है उत्तराखंड

पूर्व छात्र नेता योगेंद्र पुनेरा एनएसयूआई छात्र संगठन के कई प्रमुख संगठन पदों पर रहने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के रूप में तमाम राजनीतिक व सामाजिक गतिविधियों में अपनी यह भूमिका निभाते रहे हैं। वह राज्य आंदोलन के दौरान एक प्रमुख छात्र नेता के रूप में अति सक्रिय सहभागिता निभाने के चलते उत्तराखंड के प्रमुख राज्य आंदोलनकारी भी हैं। योगेंद्र पुनेरा के अनुसार अपने छात्र जीवन में उन्होंने छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव ,उप सचिव व कोषाध्यक्ष पदों पर जहां चुनाव लड़ा था। वही व कोषाध्यक्ष के चुनाव में विजय प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय में छात्रसंघ कोषाध्यक्ष के पद पर भी रहे थे। लेकिन अन्य पदों पर वह उस समय मामूली अंतर से चुनाव नहीं जीत पाए। जबकि वह वर्तमान में उत्तराखंड के एकमात्र ऐसे पूर्व छात्र नेता हैं जिन्होंने छात्र संघ के सभी प्रमुख पदो पर चुनाव लडने का कारनामा किया था। छात्र संघ चुनाव में लिंगदोह की सिफारिशें लागू होने के बाद अब उनके इस रिकॉर्ड को शायद ही कोई छात्र नेता तोड़ पाए। फिलहाल उनके अनुसार छात्र संघ के विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के उनके जुनून के चलते ही वह उस वक्त इस रिकॉर्ड को बना पाए थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page