बारकोट में जी20 पर आधारित विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का हुआ भव्य आयोजन। बापरू की कविता और दिया ने मारी बाजी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- बीआरसी बाराकोट में भारत को मिली जी20 की अध्यक्षता विषयक विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन बीईओ आर.आर. लोहिया की अध्यक्षता तथा प्रकाश चंद्र उपाध्याय के संचालन में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली, आरआर लोहिया, प्रकाश चंद्र उपाध्याय, जानकी चतुर्वेदी एवं भारती पाण्डे द्वारा किया गया।

विकासखण्ड के दुर्गम विद्यालयों के प्रथम स्थान प्राप्त बच्चों द्वारा चित्रकला, वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया। ज्येष्ठ प्रमुख नंदा बल्लभ बगौली द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन निश्चित ही बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए अत्यधिक उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रकाश चन्द्र उपाध्याय ने बताया कि पूरे राज्य में विद्यालय, विकासखंड और जनपद स्तर पर इस प्रकार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पूरे राज्य में सर्वप्रथम विकासखंड बाराकोट द्वारा प्रतियोगिताएं आयोजित कर शानदार पहल की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: कालाढूंगी में तीन बाइको की बीती देर शाम भीषण भिड़ंत,तीनो बाईकों में लगी आग,दो की मौत,दो अन्य घायल,

इस अवसर पर उपाध्याय ने बताया कि जी20 की भारत को मिली अध्यक्षता निश्चित ही भारत के लिए मील का पत्थर साबित होगी और भारत को एक नई पहचान दिलाएगी। बीईओ आर.आर. लोहिया ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने हेतु यह कार्यक्रम अत्यधिक उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कार्यक्रम के भव्य आयोजन एवं बच्चों के सराहनीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की। मुख्य अतिथि एवं बीईओ द्वारा विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों द्वारा जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर कोतवाली पुलिस ने 16.66 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार,हल्द्वानी निवासी स्मैक तस्कर बिना नंबर की बाइक से कर रहा था स्मैक का परिवहन

कार्यक्रम में दीपा पाण्डे, राजेंद्र प्रसाद गहतोड़ी, हरीश चंद्र जोशी, प्रकाश चंद्र जोशी, राखी गहतोड़ी, अंजू फर्त्याल, ऋतु पंत जोशी, मनीष सामंत एवं निर्मल कुमार ने निर्णायक के रुप में एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया।

प्रतियोगिताओं के परिणाम
चित्रकला में राईका बापरू की कविता बोहरा प्रथम, राईका बाराकोट के आयुष अधिकारी द्वितीय तथा राउमावि कालाकोट की भावना बोहरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद में दिया बोहरा राईका बापरू तथा पीयूष अधिकारी राईका बाराकोट ने प्रथम, यशोदा बिष्ट राईका बापरू एवं विनय जोशी राईका बाराकोट ने द्वितीय तथा मनीषा व राहुल अधिकारी राईका बरदाखान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में विनय जोशी राईका बाराकोट ने प्रथम, हीना राईका कामाज्यूला ने द्वितीय व कशिश अधिकारी राईका डोबाभागू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के दो घंटे के भीतर शासनादेश जारीजैतपुर-धनौरी मार्ग के सुदृढ़ीकरण हेतु शासनादेश निर्गत
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles