हिमांचल के सिरमौर के शिलाई इलाके में हुआ बड़ा सड़क हादसा,बारात ले जारी रही बलेरो जीप खाई में गिर हुई दुर्घटनाग्रस्त, 10की मौत,राहत बचाव कार्य जारी,


हिमाचल प्रदेश(सिरमौर)- हिमाचल प्रदेश के सिरमौर ज़िले में शिलाई के पास एक बारात ले जा रही बोलेरो जीप के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 10 लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है।प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चडेऊ से बारातियों को लेकर बोलेरो जीप बकरास की तरफ जा रही थी। पशोग नामक जगह पर चालक के नियंत्रण खो देने की वजह से बोलेरो जीप नखाई में जा गिरी।



सूचना मिलते ही शिलाई से थाना प्रभारी व एसडीएम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एक साथ बारात में शामिल लोगों की दुःखद मौत से शिलाई क्षेत्र में शोक की लहर है।

उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि 10 व्यक्तियों की मृत्यु का समाचार मिला है। फिलहाल ये भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस वाहन में कितने लोग सवार थे। फिलहाल प्राप्त जानकारी के अनुसार मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।वही हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दुर्घटना पर अपना शोक जता शोक संवेदना व्यक्त की है।साथ दुर्घटना में मरने वालों की आत्मा की शांति व उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
