ईद मिलादुन्नबी की1500 वी वर्षगांठ को लेकर तजीम उलेमा-ए-सुन्नत संस्था खटीमा द्वारा विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन।लगभग दो दर्जन चिकित्सकों ने सैकड़ो मरीजों का किया इलाज,ईद मिलादुन्नबी को लेकर कई मानवता के कार्यक्रम खटीमा में होंगे आयोजित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – ईद मिलादुन्नबी की 1500 वी वर्षगांठ को मुस्लिम समाज द्वारा जश्न की जहां तैयारिया चल रही है वही खटीमा में मुश्लिम समाज इस बार ईद मिलादुन्नबी की 1500 वी वर्षगांठ को मानवता व परोपकार की थीम पर काम करते हुए तंज़ीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत अनेकों कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।खटीमा की तंज़ीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत संस्था द्वारा खटीमा में इन्ही कार्यक्रमों की कड़ी में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।जिसमे दो दर्जन से भी अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 1500 के लगभग मरीजों का निशुल्क इलाज किया।साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया गया।

खटीमा में रविवार, 31 अगस्त को विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।जिसका सैकड़ो लोगो ने इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।ईद मिलादुन्नबी की 1500 वीं वर्षगांठ के अवसर पर, तंज़ीम उलेमा-ए-अहले सुन्नत खटीमा द्वारा रविवार को इस्लामनगर स्थित एक निजी वेंकट हॉल में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बरेली मंडल के लगभग 25 अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सक ने भाग लिया।चिकित्सकों द्वारा इस शिविर में सैकड़ो लोगो की स्वास्थ्य जाँचें कर उन्हे दवाइयाँ निःशुल्क वितरित की गई। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर का खटीमा क्षेत्र के लगभग 1500 लोगों ने लाभ उठाया।शिविर में पहुंचे लोगो ने अपनी चिकित्सा जांचें करवाई और इलाज हेतु मुफ्त में दवाइयां भी हासिल की।चिकित्सा शिविर में लोगो ने बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

इस अवसर पर मौलाना इरफान-उल-हक़ क़ादरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यह शिविर धर्म एवं राष्ट्रीयता के भेदभाव के बिना मानवता के लिए आयोजित किया गया है। चूँकि हमारे पैगंबर (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) द्वारा दिया गया सबसे बड़ा संदेश मानवता का था और इस्लाम मानवता को सबसे अधिक महत्व देता है, इसीलिए कुरान और हदीस में कई जगहों पर लोगों को इंसान, इंसानियत और ईश्वर की रचना की सेवा करने पर ज़ोर दिया गया है।मौलाना द्वारा कैंप में आँख, कान, दाँत, हृदय, मस्तिष्क, छाती, हड्डी और नस आदि प्रमुख रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे।इस अवसर पर शिविर में पहुंचे तमाम डॉक्टर का फूलों के साथ स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह दे कर उन्हे सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मेजर ध्यानचंद जयंती, राष्ट्रीय खेल दिवस – 2025, समारोह में बोले सीएम,अब अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा आयोजन के लिए तैयार हैं उत्तराखंड

यह निशुल्क चिकित्सा कैंप तंजीम उलमा-ए-अहले सुन्नत संस्था खटीमा के ईद उल मिलादुन्नबी के 1500 वी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया।संस्था द्वारा इसके अलावा इंसानियत व मानवता के के कार्यों को तब्बजो देते हुए आगे 15 निर्धन बेटियो का विवाह,15 निर्धन परिवारों को साल भर का राशन,15 असहाय बच्चो की शिक्षा दीक्षा,नशे की रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आदि भी आयोजित किए जायेगी।ताकि ईद मिलादुन्नबी के 1500 वी वर्षगांठ के अवसर पर मानवता,परोपकार व इंसानियत जिंदा रहे।

खटीमा में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में बरेली मंडल के भाग लेने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर में,,,
1- डॉ. मुहम्मद अयूब अंसारी एमबीबीएस, एमएस लेप्रोस्कोपिक सर्जन (अध्यक्ष, इस्वा, बरेली)
2- डॉ. गियासुर रहमान, एमबीबीएस, एमडी जनरल फिजिशियन
3- डॉ. फिरासत हुसैन अंसारी, एमबीबीएस, डिप्टी सीएमओ, पीलीभीत
4- डॉ. मुहम्मद ख़ालिक़ अंसारी, एमबीबीएस, एमडी, फिजिशियन और गंभीर रोग विशेषज्ञ (निदेशक, मायरा अस्पताल, बरेली)
5- डॉ. तौकी़र हसन, एमबीबीएस, डीसीएच, बाल रोग विशेषज्ञ
6- डॉ. शाहजे़ब हसन अंसारी, बीडीएस (वरिष्ठ दंत शल्य चिकित्सक)
7- डॉ. फरनाज़ अंसारी, बीएससी, बीयूएमएस, स्त्री रोग विशेषज्ञ
8- डॉ. ताहिर हुसैन अंसारी एमबीबीएस, एमएस, आंख रोग विशेषज्ञ
9- डॉ. तारिक़ अख़्तर अंसारी, एमबीबीएस, एमएस, हड्डी रोग विशेषज्ञ
10- डॉ. उज़मा फातमी, बीएएमएस, एमएस, गुदा एवं मलाशय रोग विशेषज्ञ
11- डॉ. फरमान सिद्दीकी, एमबीबीएस, एमएस, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
12- डॉ. जावेद खान, बीयूएमएस, सामान्य चिकित्सक
13- डॉ. सलीमुद्दीन अंसारी, बीयूएमएस, सामान्य चिकित्सक
14- डॉ. सिराज अहमद सिद्दीकी, बीयूएमएस, वरिष्ठ सामान्य चिकित्सक, खटीमा
15- डॉ. आरिफ खान, बीपीटी, एमपीटी, फिजियोथेरेपी
16- डॉ. अरशद अंसारी, बीयूएमएस, एमडी, सामान्य चिकित्सक
17- डॉ. मुहम्मद फैजान, बीडीएस, डेंटल चिकित्सक, खटीमा
18- डॉ. सदफ़ खा़न, स्त्री रोग विशेषज्ञ
19- डॉ. अदनान बीपीटी, फिजियोथेरेपिस्ट
20- डॉ. सैयद ज़ोहैब अली, फिजियोथेरेपी
21- डॉ. फैज़ान मोइन, बीयूएमएस, जनरल फिजिशियन
22- डॉ. इरशाद अंसारी, बीयूएमएस, जनरल फिजिशियन खटीमा
23- डॉ. सलामत अली, सीसीएच, खटीमा
24- डॉ. मुजीब-उर-रहमान, एमबीबीएस, एमडी, पैथोलॉजी, बरेली के अलावा संस्था पदाधिकारी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; राज्य आंदोलनकारियो के परिजनों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण के एक्ट लागू होने उपरांत भी अभी तक नियुक्ति न मिलने पर सभी सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार करेंगे न्युक्ति से वंचित राज्य आंदोलनकारी व आश्रित परिवार; भगवान जोशी वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles