नई दिल्ली- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.टी.),दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय प्रथम अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ऑन रीसेंट ट्रेंड्स इन केमिकल साइंसेज एंड सस्टेनेबल एनर्जी में हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा के रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय द्वारा दिनांक 24-25 मार्च, 2023 को दिये गये व्याख्यान में बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड – 2023 प्राप्त कर महाविद्यालय सहित उत्तराखंड का नाम रोशन किया।
डॉ. आशीष उपाध्याय के मार्गदर्शन में खटीमा महाविद्यालय के रसायन विज्ञान विभाग के एम.एस-सी. फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं ने पूर्ण मनोयोग से अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग एवं उच्च स्तर का प्रदर्शन किया।
जिसमें हरिओम भट्ट ने हरित रसायन एवं सतत ऊर्जा में स्वर्ण उत्प्रेरक की उपयोगिता और रितिक बिष्ट ने विज्ञान शोध एवं सतत ऊर्जा पर पोस्टर प्रस्तुत किया। वहीं अर्चना मौर्य एवं वर्षा वर्मा ने पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण एवं सतत विकास पर प्रकाश डाला।
डॉ. आशीष उपाध्याय ने अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के संयोजक डॉ. अमित प्रताप सिंह (एन.आई.टी. दिल्ली),, सह- संयोजक प्रो. भूपिंदर मेहता (स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, दिल्ली युनिवर्सिटी) और निदेशक (एन.आई.टी. दिल्ली),प्रो. अजय कुमार शर्मा को अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के सफलतापूर्ण संचालन एवं समापन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।