अपनी धरोहर संस्था की ओर से हरेला पर्व पर लगाए गए स्मृति पौधे,आमजन को दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- उत्तराखंड की लोक कला, लोक संस्कृति, रिवाजों के संरक्षण में लगी अपनी धरोहर संस्था की ओर से हरेला पर्व के पूर्व गलचौड़ा बाबा मंदिर परिषद में सामूहिक रूप से वृक्षारोपण कर पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया तथा गलचौड़ा बाबा को यह कार्य समर्पित भी किया गया।

अपनी धरोहर संस्था के सतीश चंद्र पांडे ने कहा उत्तराखंड की गौरवशाली मान्यताओं व परंपराओं को पलायन से गहरा आघात लगता जा रहा है। अपनी धरोहर की ओर से लोगों को अपनी माटी, परंपराओं एवं रीति-रिवाजों से जोड़ा जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा, राज्य आंदोलनकारी राजू गड़कोटी ने कहा वृक्ष मानव के ऐसे जीवन साथी हैं जो मनुष्य से कुछ लेते नहीं बल्कि जन्म से लेकर मृत्युपर्यंत तक साथ निभाते हैं। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने रोपित पौधों को गलचौड़ा बाबा को समर्पित किया। अंत में संयोजक पांडे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ‌।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page