बनबसा पुलिस ने लाखो की मोबाइल एसेसरीज के साथ एक नेपाली तस्कर को इंडो नेपाल सीमा पर दबोचा,तस्करी के सामान को कस्टम विभाग के किया सपुर्द

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के पुलिस अधीक्षक व सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा के निर्देशों पर नशे के खिलाफ उसकी रोकथाम हेतु बनसा थाना क्षेत्र पुलिस द्वारा लगातार सीमा क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बनसा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।बनबसा भारत – नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा में 29अगस्त को पुलिस चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा की पुलिस टीम द्वारा अभियुकत दुर्गादत्त जोशी पुत्र स्वर्गीय कृपाचार्य जोशी निवासी वार्ड नंबर 04 भीम दत्त नगर पालिका महेंद्र नगर जिला कंचनपुर नेपाल राष्ट्र आयु 32 वर्ष लगभग को बनबसा कैनाल गेट के निकट दौराने चेकिंग 02 गत्ते की पेटियों में छुपा कर नेपाल तस्करी हेतु लाये जा रहे लाखो के अवैध मोबाइल एसेसरीज सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

Advertisement
Advertisement

भारत से नेपाल तस्करी कर ले जाए समान में आईफोन ब्लूटूथ वायरलेस माइक्रोफोन ; वायरलेस स्पीकर ; डेस्कटॉप स्पीकर; मोबाइल गेमिंग फिंगर ग्लव्स ; ब्लूटूथ स्टिक; डिजिटल लिथियम बैट्री फैन ; मोबाइल रिपेयरिंग आइटम्स ; मोबाइल कैमरा बैक कवर; फास्ट चार्जिंग सिस्टम; यूएसबी डाटा केबल टाइप; सी डाटा केबल ; लेमिनेशन 3 लेयर ; आईफोन डाटा केबल ; ईयर फोन आदि) कुल कीमत 3.48 लाख(सामान में अंकित मूल्य के आधार पर) लगभग के साथ गिरफ्तार किया गया।

Advertisement

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा उक्त अवैध इलेक्ट्रॉनिक सामान को गफ्फार मार्केट करोल बाग नई दिल्ली क्षेत्र से खरीद कर चोरी-छिपे भारत से नेपाल को तस्करी कर गली no 04 महेंद्र नगर नेपाल स्थित मोबाइल शॉप में अधिक दामों में मुनाफे के साथ दुकानदारों को बेचने हेतु लाया जाना बताया। अभियुक्त को बरामद माल के साथ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  द इंडियन एक्सप्रेस' की वर्ष 2023 के लिए जारी की सूची
में देश के 100 मोस्ट पॉवर फुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के सीएम धामी भी हुए शामिल

भारत नेपाल सीमा बनबसा से तस्कर को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 हेमंत सिंह कठैत -प्रभारी चौकी शारदा बैराज थाना बनबसा, कॉन0 विनोद यादव, कॉन्स्टेबल ना0पु0 अनिल कुमार, कॉन0 जगबीर सिंह,कॉन0 ना0पु0 ,राकेश मुरारी, कॉन0 ना0पु0 संजय शर्मा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 182 करोड़ की चार परियोजनाओं का संयुक्त रूप से किया शिलान्यास,
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *