टनकपुर; चंपावत जिले के टनकपुर स्थित अम्बेडकर नगर मे मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की हुई दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखा,मृतक महिला के परिजनों में छाया कोहराम,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – चंपावत जिले के टनकपुर में मकान के छज्जे गिरने से उसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।उक्त हादसा टनकपुर के अंबेडकर नगर में घटित हुआ,जब अंबेडकर नगर निवासी राधा पाल बाजार से अपने घर जा रही थी,घर जाने के दौरान अचानक एक मकान का छज्जा टूट कर महिला के ऊपर गिर गया।जिससे वह गंभीर घायल हो गई।वही उपजिला चिकित्सालय टनकपुर में जांच उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस द्वारा महिला के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में विधायक सहदेव पुंडीर, खजान दास, सुरेश चौहान, भरत चौधरी, संजय डोभाल, अनिल नौटियाल, प्रीतम पंवार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने की शिष्टाचार भेंट

टनकपुर में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा उस वक्त सामने आया जब मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर टनकपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर निवासी 45 वर्षीय राधा पाल पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र पाल सोमवार की शाम बाजार से अपने घर अंबेडकर नगर जा रही थी। अचानक घर के नजदीक ही एक मकान का छज्जा गिर गया। जिसकी चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोग उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने उसे जांच उपरांत मृत्य घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा; एस.एस.बी. द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 02 सप्ताह का ब्यूटिशियन प्रशिक्षण शिविर का समापन,एसएसबी द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की सराहनीय मुहिम

सूचना पर पहुंची टनकपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रख दिया है। जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम किये जाने की जानकारी सामने आ रही है। जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा।फिलहाल उक्त दुखद घटना के उपरांत मृतक महिला के परिजनों व मोहल्ले में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; शारदा विहार सोसायटी के बैनर तले शारदा विहार कालोनी में नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चन्द्र जोशी का किया गया नागरिक अभिनन्दन,शारदा विहार कालोनी की समस्याओं से भी चेयरमैन को कराया गया अवगत
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles