
टनकपुर(चंपावत) – चंपावत जिले के टनकपुर में मकान के छज्जे गिरने से उसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।उक्त हादसा टनकपुर के अंबेडकर नगर में घटित हुआ,जब अंबेडकर नगर निवासी राधा पाल बाजार से अपने घर जा रही थी,घर जाने के दौरान अचानक एक मकान का छज्जा टूट कर महिला के ऊपर गिर गया।जिससे वह गंभीर घायल हो गई।वही उपजिला चिकित्सालय टनकपुर में जांच उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस द्वारा महिला के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
टनकपुर में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा उस वक्त सामने आया जब मकान का छज्जा गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर टनकपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर निवासी 45 वर्षीय राधा पाल पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र पाल सोमवार की शाम बाजार से अपने घर अंबेडकर नगर जा रही थी। अचानक घर के नजदीक ही एक मकान का छज्जा गिर गया। जिसकी चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोग उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने उसे जांच उपरांत मृत्य घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची टनकपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रख दिया है। जिसका मंगलवार को पोस्टमार्टम किये जाने की जानकारी सामने आ रही है। जिसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा।फिलहाल उक्त दुखद घटना के उपरांत मृतक महिला के परिजनों व मोहल्ले में शोक की लहर है।