नवयुवक रामलीला कमेटी टनकपुर के द्वारादशहरा महोत्सव के तहत टनकपुर रामलीला मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ शुरू,कथा वाचक पलक किशोरी ने धर्म प्रेमी श्रोताओं को अपने कथा वाचन से किया सभी को मंत्र मुग्ध

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- नवयुवक रामलीला कमेटी टनकपुर के द्वारा
दशहरा महोत्सव के तहत टनकपुर रामलीला मैदान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हो चुका है।प्रसिद्ध कथा वाचक पलक किशोरी श्रीमद् भागवत कथा वाचन हेतु टनकपुर में पहुंची है

प्रसिद्ध कथा वाचक पलक किशोरी जी ने सुखदेव भगवान के जन्म और राजा परीक्षित को मिले श्राप का कथा के दौरान खूबसूरत वर्णन किया। पलक किशोरी ने कहा कि जीवन की अनिश्चितता को स्वीकार करते हुए हर क्षण भगवान की भक्ति में लगाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भागवत कथा मात्र एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है।
यह जीवन जीने की कला सिखाती है। यह कर्मों का महत्व समझाती है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के बाराकोट इलाके केग्राम सभा चुयरानीधरगड़ा तोक में घर से शौच को गए व्यक्ति को गुलदार ने हमला कर उतारा मौत के घाट,एक महीने में वन्य जीव हमले में दूसरी मौत की घटना आई सामने, क्षेत्र में दहशत का माहौल,

सुखदेव मुनि के जन्म की कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे। कथा के दौरान पूरा पंडाल भक्ति में डूबा रहा। कथा में नगर क्षेत्र के साथ ही आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। प्रवचन के बाद आरती और प्रसाद वितरण हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन, तमाम स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी से कराया रूबरू

इस दौरान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय गर्ग, उपाध्यक्ष कल्पना आर्य, संस्थापक विशाल अग्रवाल, नीरज सिंह, गौरव गुप्ता, सचिव मयंक पन्त, कोषाध्यक्ष अमित परवेज, मेला संचालक हरीश भट्ट, नितिन गुप्ता, अंकुर टंडन, प्रतिभा अग्रवाल, पूनम कोहली, गीता गुप्ता, सुषमा गुप्ता, दीप्ति सिंह, दीपक राय, राहुल देऊपा, नीलम गुप्ता मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles