बुलंदनशहर में सीबीएसई क्लस्टर द्वारा आयोजित 1500 मीटर दौड़ में डायनेस्टी गुरुकुल के सागर ने प्राप्त किया रजत पदक,राष्ट्रीय स्तर हेतु हुआ चयन

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तर प्रदेश के बुलंदनशहर में 27 से 29 जनवरी तक सीबीएसई क्लस्टर द्वारा आयोजित 1500 मीटर दौड़ में खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल के सागर रजत पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।पदक प्राप्त करने वाले छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता हेतु हुआ है।

Advertisement
Advertisement

पूरी जानकारी अनुसार खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के छात्र सागर कन्याल ने सीबीएसई क्लस्टर द्वारा आयोजित 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया है। छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। प्रतियोगिता में लगभग 162 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से विद्यालय के छात्र ने रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने छात्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल युवाओं के लिए प्रेरणादायक और स्वास्थवर्धक है,आप जीवन में कितने भी व्यस्त हों लेकिन खेल के लिए समय जरूर निकालें क्योंकि
यह आपको हताशा और निराशा से बचाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीएम धामी के खिलाफ 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को वर्ष 2017 में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जिला न्यायालय से दो वर्ष का हुआ कारावास,आप भी जाने आखिर कौन है वो बीजेपी नेता,किस मुकदमे में हुई सजा

उन्होंने छात्र की प्रतिभा की सराहना करते हुए विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों भरत बिष्ट, गोविंद सिंह खाती, कमल इकराल, विजय रावत, कुमारी संजना को भी ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ जिसके लिए उन्होंने छात्र को ढेर सारा आशीष प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  मुंबई से टनकपुर के सरस मेले में पहुंचे "थल की बाजार" के लोकप्रिय गायक बीके सामंत ने मेले की व्यवस्थाओ पर व्यक्त की नाराजगी

इस उपलब्धि पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, श्रीमती गायत्री भट्ट, सुरेश ओली, विक्रम नाथ, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती गीता पांडेय, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती उषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती उषा भट्ट व समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र व अभिभावकों को इस ख्याति के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *