बुलंदनशहर में सीबीएसई क्लस्टर द्वारा आयोजित 1500 मीटर दौड़ में डायनेस्टी गुरुकुल के सागर ने प्राप्त किया रजत पदक,राष्ट्रीय स्तर हेतु हुआ चयन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तर प्रदेश के बुलंदनशहर में 27 से 29 जनवरी तक सीबीएसई क्लस्टर द्वारा आयोजित 1500 मीटर दौड़ में खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल के सागर रजत पदक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।पदक प्राप्त करने वाले छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता हेतु हुआ है।

पूरी जानकारी अनुसार खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के छात्र सागर कन्याल ने सीबीएसई क्लस्टर द्वारा आयोजित 1500 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया है। छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। प्रतियोगिता में लगभग 162 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें से विद्यालय के छात्र ने रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने छात्र को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल युवाओं के लिए प्रेरणादायक और स्वास्थवर्धक है,आप जीवन में कितने भी व्यस्त हों लेकिन खेल के लिए समय जरूर निकालें क्योंकि
यह आपको हताशा और निराशा से बचाता है।

उन्होंने छात्र की प्रतिभा की सराहना करते हुए विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों भरत बिष्ट, गोविंद सिंह खाती, कमल इकराल, विजय रावत, कुमारी संजना को भी ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ जिसके लिए उन्होंने छात्र को ढेर सारा आशीष प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत टनकपुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही में 185.15 ग्राम स्मैक व 01 मो0सा0 सहित 02 स्मैक तस्करों को किया गया गिरफ्तार,वर्ष 2024 में जनपद पुलिस की सबसे बड़ी मात्रा की स्मैक रिकवरी

इस उपलब्धि पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, श्रीमती गायत्री भट्ट, सुरेश ओली, विक्रम नाथ, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, दिगंबर भट्ट, अशोक जोशी, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती गीता पांडेय, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती उषा चौसाली, श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती उषा भट्ट व समस्त विद्यालय परिवार ने छात्र व अभिभावकों को इस ख्याति के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles