बनबसा पुलिस ने लगभग तीन लाख के विदेशी सामान की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को कैनाल गेट के पास से किया गिरफ्तार,तस्करी में प्रयुक्त कार भी की सीज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
तस्करी रोकथाम में बनबसा पुलिस को मिली सफलता,देखे वीडियो

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले की बनबसा थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जग्वाड़ के नेतृत्व में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान तीन लाख के विदेशी सामान के साथ एक तस्कर को कैनाल गेट के नजदीक गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । विदेशी सामान काले शीशे लगे कार के भीतर रख कर लाया जा रहा था l पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।वहीं थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण जगवाण ने बताया अभियुक्त को मय बरामद सामान के सेल टेक्स व कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है l

हम आपको बता दे त्योहारी सीजन शुरू होते ही नेपाल से तस्करी के मामलो के बढ़ने की सम्भावनाओ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने भारत नेपाल सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाये जाने के आदेश जारी किये है, जिसके तहत सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।


थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान ने बताया पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर आगामी त्योहारों व नवरात्रि पर्व के चलते मादक पदार्थों की तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों/ वस्तुओं की तलाश हेतु बॉडर क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है l इसी अभियान के तहत सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई है

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
बनबसा पुलिस द्वारा सीज की गई तस्करी में प्रयुक्त कार

एसओ के अनुसार बनबसा के कैनाल गेट के पास वाहन चैकिंग अभियान के दौरान काले रंग की होण्डा कार नं0 UP26-AH – 8657 काले सीसे लगी आती दिखाई दी l जिसपर शक होने पर वाहन को रोककर तलाशी लेने पर उसमे नेपाल निर्मित कॉस्मेटिक सामान बरामद हुआ l उन्होंने बताया तलाशी के दौरान वाहन से
05 गत्ते की पेटी में CLINICK + STRONG LONG HEALTH SHEMPOO नेपाल मार्का 300 पीस, 07 गत्ते की पेटियो में NEW CLOSE UP ever fresh नेपाल मार्का 640 पीस, और 09 गत्ते की पेटियां में PEPSODENTS जर्मी CHECK+ नेपाल मार्का 1008 पीस बरामद हुए। बरामद माल की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

उपरोक्त बरामद सामान, वाहन चालक द्वारा गैर कानूनी तरीके से तस्करी कर बिना आयात-निर्यात से सम्बन्धित बिल / सीमा शुल्क/ आवश्यक कागजात के परिवहन कर लाया जा रहा था । सभी बरामद सामान सहित वाहन चालक 41 वर्षीय आनन्द बल्लभ पुत्र श्री प्रयाग दत्त निवासी-गढ़ीगोठ भैंसाझाला थाना बनबसा जिला चम्पावत को
वैधानिक कार्यवाही करने के उपरांत कस्टम व सैलटैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया गया l
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के अलावा
उ0नि0 कैलाश चन्द्र जोशी, उ0नि0 हेमन्त सिंहं कठैत,
कानि0 पवन कुमार,,
विनोद कुमार, जगदीश कन्याल,
गोविन्द और का0 कुलदीप सिंह मौजूद रहे l

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page