बनबसा पुलिस ने लगभग तीन लाख के विदेशी सामान की तस्करी में लिप्त एक तस्कर को कैनाल गेट के पास से किया गिरफ्तार,तस्करी में प्रयुक्त कार भी की सीज

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
तस्करी रोकथाम में बनबसा पुलिस को मिली सफलता,देखे वीडियो

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले की बनबसा थाना पुलिस ने थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जग्वाड़ के नेतृत्व में चलाये जा रहे वाहन चैकिंग अभियान के दौरान तीन लाख के विदेशी सामान के साथ एक तस्कर को कैनाल गेट के नजदीक गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । विदेशी सामान काले शीशे लगे कार के भीतर रख कर लाया जा रहा था l पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है।वहीं थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण जगवाण ने बताया अभियुक्त को मय बरामद सामान के सेल टेक्स व कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है l

Advertisement
Advertisement

हम आपको बता दे त्योहारी सीजन शुरू होते ही नेपाल से तस्करी के मामलो के बढ़ने की सम्भावनाओ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने भारत नेपाल सीमा पर वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाये जाने के आदेश जारी किये है, जिसके तहत सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।

Advertisement


थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान ने बताया पुलिस अधीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर आगामी त्योहारों व नवरात्रि पर्व के चलते मादक पदार्थों की तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों/ वस्तुओं की तलाश हेतु बॉडर क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है l इसी अभियान के तहत सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल हुई है

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 182 करोड़ की चार परियोजनाओं का संयुक्त रूप से किया शिलान्यास,
बनबसा पुलिस द्वारा सीज की गई तस्करी में प्रयुक्त कार

एसओ के अनुसार बनबसा के कैनाल गेट के पास वाहन चैकिंग अभियान के दौरान काले रंग की होण्डा कार नं0 UP26-AH – 8657 काले सीसे लगी आती दिखाई दी l जिसपर शक होने पर वाहन को रोककर तलाशी लेने पर उसमे नेपाल निर्मित कॉस्मेटिक सामान बरामद हुआ l उन्होंने बताया तलाशी के दौरान वाहन से
05 गत्ते की पेटी में CLINICK + STRONG LONG HEALTH SHEMPOO नेपाल मार्का 300 पीस, 07 गत्ते की पेटियो में NEW CLOSE UP ever fresh नेपाल मार्का 640 पीस, और 09 गत्ते की पेटियां में PEPSODENTS जर्मी CHECK+ नेपाल मार्का 1008 पीस बरामद हुए। बरामद माल की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गयी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर के ग्राम बिचई के हजारा बाग में एक किशोर ने पेड़ से लटक कर दी जान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार जांच की शुरू

उपरोक्त बरामद सामान, वाहन चालक द्वारा गैर कानूनी तरीके से तस्करी कर बिना आयात-निर्यात से सम्बन्धित बिल / सीमा शुल्क/ आवश्यक कागजात के परिवहन कर लाया जा रहा था । सभी बरामद सामान सहित वाहन चालक 41 वर्षीय आनन्द बल्लभ पुत्र श्री प्रयाग दत्त निवासी-गढ़ीगोठ भैंसाझाला थाना बनबसा जिला चम्पावत को
वैधानिक कार्यवाही करने के उपरांत कस्टम व सैलटैक्स विभाग के सुपुर्द कर दिया गया l
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के अलावा
उ0नि0 कैलाश चन्द्र जोशी, उ0नि0 हेमन्त सिंहं कठैत,
कानि0 पवन कुमार,,
विनोद कुमार, जगदीश कन्याल,
गोविन्द और का0 कुलदीप सिंह मौजूद रहे l

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *