टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में सशक्त ई रिक्शा यूनियन चुनाव आयोजन हेतु सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। सोमवार को आयोजित इस बैठक में यूनियन के संरक्षक हर्षवर्धन रावत की नेतृत्व में सदस्यता अभियान सदस्यों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर यूनियन के संरक्षक एवं सदस्यता की उपस्थिति में लगभग 400 लोगो ने यूनियन की सदस्यता ली।
इस मौके पर टनकपुर में सशक्त ई रिक्शा यूनियन के निर्माण संबंधित विभिन्न विषयों पर संरक्षक हर्षवर्धन रावत चुनाव कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सदस्यों के मध्य चर्चा हुई।यूनियन के सदस्यों ने पर्ची का लेखा-जोखा भी बैठक में रखा।
बैठक में निर्णय लिया गया की अब जल्द यूनियन चुनाव की तरफ आगे बढ़ने हुए 7 तारीख तक अनंतिम सदस्यता सूची” जारी करने की बात रखी एवं निम्न बिंदुओं पर विचार कर सहमति जताई.।
जिसमें 7 तारीख को अनंतिम सदस्यता सूची जारी करने के साथ-साथ चुनाव अभियान समिति व मुख्य चुनाव अधिकारी की घोषणा कर दी जाएगी।
अनंतिम सूची जारी करने के बाद अगली तिथि तक आपत्ति एवं दावे का समय दिया जाएगा।
आपत्ती दावे पर चुनाव अधिकारियों के सुनवाई के बाद अंतिम सदस्यता सूची जारी होगी।उस अंतिम सदस्यता सूची से चुनाव किया जाएगा।
चुनाव कार्यक्रम की तिथि व मतदान एवं मतगणना की तिथि अंतिम सदस्यता सूची के तुरंत बाद जारी कर दी जाएगी।
इस बैठक में यूनियन संरक्षक हर्षवर्धन सिंह रावत, रईसुद्दीन, अतिकुर रहमान, ओम प्रकाश शर्मा, राम राठौर ,मुजफ्फर अंसारी ,मयंक ,आसिफ आदि उपस्थित थे।