के.आई.टी.एम. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, KITM कॉलेज खटीमा में संवाद 2025 के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – 5 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रारंभ किया गया मिशन संवाद अपनी कार्यशालाओं के माध्यम से पुलिसकर्मियों तक पहुँच बना रहा है। इसी क्रम में बुधवार को के.आई.टी.एम. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, खटीमा में संवाद 2025 के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला का संचालन स्कूल ऑफ़ लाइफ़ फ़ाउंडेशन के ट्रेनर्स आरती शुक्ला एवं सिद्धार्थ दास ने किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, माइंडफुलनेस तथा तनाव प्रबंधन के उपायों पर जागरूक किया गया। विशेषज्ञों ने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रतिभागियों को मानसिक संतुलन बनाए रखने और सकारात्मक सोच विकसित करने की दिशा में प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पालिका खटीमा ने मेलाघाट रोड पर फुटपाथ पर अतिक्रमण को हटा फुटपाथ किया ध्वस्त,पालिका अध्यक्ष रामू जोशी ने मेलाघाट रोड को जाम से निजात दिलाने की कवायत की शुरू

मुख्य अतिथि के रूप में एस.पी. क्राइम निहारिका तोमर मौजूद रहीं, वहीं विशेष अतिथि के रूप में सी.ओ. विमल रावत ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; जनपद चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के विरूद्ध फिर बड़ी कार्यवाही,SOG टीम द्वारा वेगनार कार के अंदर से कुल 49 पेटी अवैध शराब की बरामद,बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत लगभग 05 लाख

कार्यक्रम में होटल प्रबंधन एवं मास कम्युनिकेशन विभाग के विद्यार्थियों ने सहयोग किया। साथ ही खटीमा कोतवाली के निरीक्षक अनुराग सिंह, एस.आई. किशोर पंत, एवं कविता कन्याल ने भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर पुलिसकर्मियों ने सक्रिय भागीदारी की और विशेषज्ञों से खुलकर सवाल पूछे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ाना और उन्हें तनाव प्रबंधन की सरल तकनीकें उपलब्ध कराना रहा।

यह भी पढ़ें 👉  लोकपर्व इगास पर रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित परिवारों के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्र भौंर का स्थलीय निरीक्षण

उल्लेखनीय है कि ‘संवाद कार्यक्रम भारत का पहला ऐसा ऐप-आधारित कार्यक्रम है जो पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को पूर्ण गोपनीयता के साथ मानसिक स्वास्थ्य एवं समग्र कल्याण संबंधी सहयोग उपलब्ध कराता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles