खटीमा(उत्तराखंड)- उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा संदिग्ध लोगों पर लगातार नजर रखी जा रही है। इसी उद्देश्य से रात व दिन कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पुलिस की टीम द्वारा गस्त भी की जा रही है। वही बीती रात गस्त के दौरान कोतवाली की बाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस टीम को गस्त के दौरान नगर क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़ा।
पुलिस टीम को देख संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा ।वही टीम द्वारा जब संदिग्ध व्यक्ति को दबोचा गया तो उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस द्वारा पकड़े व्यक्ति से पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम नईम उर्फ नईमा पुत्र मोबिन खा निवासी वार्ड नंबर तीन इस्लामनगर खटीमा बताया। पुलिस ने पकड़े संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
एसएसआई खटीमा कोतवाली देवेंद्र गौरव ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की बाजार चौकी पुलिस ने बीती रात गस्त के दौरान एक व्यक्ति को 315 बोर के अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है वही पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।