खटीमा(उधम सिंह नगर)- हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का मंगलवार को आगाज हो गया।वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन खटीमा के ईस्टर कारखाना प्रबंधक अजय मेहता कॉलेज प्राचार्य डॉ आर सी पुरोहित,शिक्षा भारती स्कूल के प्रबंधक विकास पांडे द्वारा किया गया।
वार्षिक क्रीड़ा आयोजन में डिग्री कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।इस अवसर पर क्रीड़ा समारोह का संचालन डॉ प्रशांत जोशी डॉ डी के चन्दोला द्वारा किया गया।खेल आयोजन में क्रीड़ा प्रभारी डॉ के के मिश्रा के निर्देशन में कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विभिन्न वर्गों में दौड़,भाला चक्का फेंक ऊँची कूद आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।इस अवसर पर मुख्य अथितियों के साथ कॉलेज स्टॉफ महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।मंगलवार को आयोजित समस्त खेल प्रतिगोगिताओ का फाइनल आज(बुधवार) को किया जाएगा।
डिग्री कॉलेज की वार्षिक कीड़ा आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे ईस्टर इंडस्ट्रीज कारखाना प्रबंधक अजय मेहता ने कहा कि खटीमा डिग्री कॉलेज के बच्चों ने वार्षिक क्रीड़ा समारोह में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है उन्हें विश्वास है कि आने वाले समय में यह बच्चे खटीमा सहित प्रदेश को देश का नाम रोशन करेंगे।शैक्षिक विकास के अलावा इस तरह के खेल आयोजन बच्चों को शारीरिक मजबूती के साथ मानसिक मजबूती भी प्रदान करते है। बेहतरीन खेल आयोजन के लिए और खटीमा डिग्री कॉलेज प्रबंधन को साधुवाद देते हैं।
वार्षिक क्रीड़ा आयोजन शुभारंभ के अवसर पर अजय मेहता, कारखाना प्रबंधक,ईस्टर इंडस्ट्रीज खटीमा,कॉलेज प्राचार्य डॉ आर सी पुरोहित,महाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी डॉ के के मिश्रा, प्राध्यापक डॉ प्रशांत जोशी, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ डी के चन्दोला,डॉ रोमा गुहा,डॉ अंजना भट्ट चन्दोला,डॉ सन्ध्या भट्ट,छात्र संघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल,पूर्व छात्र नेता असद जावेद,फईम खान,सहित कॉलेज स्टॉफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।