टनकपुर के ग्राम पंचायत नायकगोठ में सर्पदंश से एक ही परिवार के महिला व युवक की हुई मौत,सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी के एस बृजवाल ने पीड़ित परिवार से मिल बंधाया ढांढस,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- टनकपुर के ग्राम पंचायत नायकगोठ में एक ही परिवार के दो लोगों की सर्पदंश से मौत का दुखद मामला सामने आया हैं l जिनमे एक महिला और एक युवक है जिनकी सांप के काटने से मौत हो गई। उपजिला अस्पताल के डॉ मानवेन्द्र शुक्ला के मुताबिक एक महिला व एक युवक को साँप के काटने के बाद अस्पताल लाया गया l जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर दशा को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया l जहाँ रास्ते में उनकी मौत हों गयीं ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

मंगलवार की देर शाम मौके पर पुलिस द्वारा पंचायतनामें की कार्यवाही कर दोनो शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गयाl
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अपने रिश्तेदार की मौत के नौवे रोज सभी सम्बन्धी नायकगोठ में उनके घर शोक कार्य में एकत्रित हुए l बताया जा रहा हैं मंगलवार की सुबह लगभग तीन बजे सोते समय एक साँप नें 19 वर्षीय सूजल टम्टा पुत्र सुरेश टम्टा और 47 वर्षीय रेखा देवी पत्नी भुवन राम को काट लियाl जिसका उन्हें आभास ही नहीं हुआ l हालत बिगड़ने पर मंगलवार की सुबह लगभग नौ बजे दोनों को उपजिला अस्पताल टनकपुर ले जाया गया l जहाँ डॉ मानवेन्द्र शुक्ला नें उनका इलाज किया, लेकिन उनकी गंभीर दशा को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया गया l हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हों गयीं l देर शाम पुलिस द्वारा दोनों का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु कार्यवाही पूरी की गयीं l

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर योगेश उपाध्याय नें बताया दोनों का पंचायतनामा कर शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चेरी में रखवाये जाने की कार्यवाही की गई हैं l बुधवार को पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। एक साथ दो मौत होनें पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं l

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को स्वनीधि समृद्धि उपयोजना के तहत भारत सरकार की 08 जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन को लाभ दिए जाने हेतु नगर पंचायत बनबसा में बैठक का हुआ आयोजन,नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा देवी सहित विभागीय अधिकारियों ने की शिरकत

इस दौरान मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल नें घटना स्थल पर पहुंचकर शोक में डूबे परिजनों को ढाढ़स बंधाया।वही पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।फिलहाल एक ही परिवार के दो लोगो की असमय मौत से गांव में शोक का माहौल है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles