खटीमा: मां पूर्णागिरी दर्शनों को जा रहे बाइक सवार युवक की बाइक गोवंशी पशु से टकराने से हुई युवक की मौत,मृतक का साथी युवक भी हुआ घायल,मृतक युवक के परिजनों में मचा कोहराम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – रात के समय सड़क पर बैठे लावारिस गौवंशीय पशुओं के चलते होने वाली दुर्घटनाओं में कई लोग जान गवाते हैं। ऐसे ही एक दुखद मामले में मां पूर्णागिरि के दर्शनों को जा रहे बाइक सवार युवक की बाइक देर रात हाईवें पर बैठे लावारिश गौवंशी पशु से टकराने की वजह से मौत हो गई।मृतक युवक का साथी भी इस दुर्घटना में घायल हो गया।जिसे इलाज हेतु खटीमा नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया।वही मृतक युवक की पहचान अमन गंगवार(21) निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर के रूप में हुई है।युवक की मौत के उपरांत परिजनों में कोहराम मच गया है।जबकि मृतक के घायल साथी शुभम रस्तोगी(22)का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमांत खटीमा का पहेनिया-कुटरी हाईवे मौत का हाइवे बनता जा रहा है।इस हाइवे के निर्माण उपरांत सड़क दुर्घटना में जहां कई लोग अपनी जान गंवा चुके है।वही एक बार फिर आवारा गौवंशीय पशु से बाइक टकराने की वजह से 21 साल के श्रद्धालु को अपनी जान गंवानी पड़ी है।जबकि उक्त सड़क दुर्घटना में मृतक का साथी भी गंभीर घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: मां पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने टनकपुर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर डीएम व एसपी को सौपा ज्ञापन

पूरे मामले के अनुसार देर रात्रि मां पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु की बाइक हाईवें पर बैठे लावारिश गौवंशी पशु से टकरा गई। जिसमें एक श्रद्धालु युवक की मौत हो गई तथा एक युवक घायल हो गया।मृतक युवक की पहचान ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर निवासी अमन गंगवार(21) पुत्र राजीव गंगवार के रूप में हुई है। जो अपने साथी शुभम रस्तोगी(22)पुत्र प्रमोद रस्तोगी के साथ बाइक से मां पूर्णागिरी के दर्शन करने टनकपुर जा रहे थे। देर रात्रि जब वह पहेनिया-कुटरी हाईवे बाईपास से गुजर रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर बैठें लावारिश गौवंशी पशु से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में अमन व शुभम गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने घटना की सूचना आपातकालीन सेवा 108 व पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस 108 ने दोनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। घायल शुभम का उपचार शुरू किया। चिकित्सकों ने बताया कि शुभम की हालत सामान्य है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक अमन के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। इस दुखद घटना के बाद मृतक की मां हीरावती का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अमन घर का इकलौता था और वह अविवाहित था। जो रूद्रपुर में प्राइवेट कंपनी में काम करता था। मृतक के पिता भी प्राइवेट कंपनी में काम करते है। मृतक अमन का परिवार मूल रूप से बीसलपुर यूपी के अकबराबाद गांव के रहने वाले है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम की कार्यवाही की है।हम आपको बता दे की खटीमा के पहेनिया-कुटरी हाईवे अपने निर्माण उपरांत मौत का हाइवे बन चुका है।कई लोग हाइवे पर रोड क्रॉसिंग,तेज रफ्तार वाहनों,आवारा पशुओं ,चेतावनी बोर्ड ना होने सहित कई अन्य वजह से सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो अपनी जान गंवा रहे है।एक बार फिर मात्र 21 साल के रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी युवा ने भी असमय इस हाइवे में आवारा पशुओं की चपेट में आ अपनी जान गंवा दी।फिलहाल मृतक युवक के घर पर इस दुखद घटना उपरांत कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles