खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा इलाके के रेलवे ट्रैक पर रेल हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं।खटीमा के मुड़ेली रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने रेलवे पुलिस की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही एक सप्ताह पहले भी चकरपुर इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व फौजी की जान गई थी।
पूरे मामले के अनुसार रघुलिया निवासी 24 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र सतनाम सिंह बिजली फिटिंग काम करता था। सोमवार की सुबह बिजली फिटिंग के कार्य से खटीमा आया हुआ था। अपराह्न दो बजे वह मुडेली के पास रेलवे के गेट नंबर 26 पर टनकपुर से पीलीभीत जा रही ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर कौशल कुमार को दी। स्टेशन मास्टर द्वारा घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस के एएसआई कृष्ण प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। एएसआई सिंह ने उक्त दुर्घटना की सूचना खटीमा कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। वही मृतक के परिजनों को मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। परिजन व रिश्तेदार खटीमा के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक के पिता सतनाम सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र बिजली फिटिंग का कार्य करता है। वह चार पुत्रों में सबसे छोटा था। बड़ा पुत्र सुखदेव सिंह मजदूरी, कुलवंत सिंह गुजरात में ट्रक ड्राईवर तथा बलदेव सिंह खेतीबाड़ी करता है। पिता ने बताया कि वह अविवाहित था। पिता ने बताया कि वह दोपहर में खाना खाने नहीं आया तो उसे फोन किया तो फोन स्विच ऑफ था। कुछ देर बाद पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।