खटीमा के मुडेली में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दस दिनों में रेलवे ट्रेक में हादसे में गई दूसरी जान,एक हफ्ते पहले पूर्व फौजी की गई थी रेल हादसे में जान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा इलाके के रेलवे ट्रैक पर रेल हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं।खटीमा के मुड़ेली रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 24 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने रेलवे पुलिस की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही एक सप्ताह पहले भी चकरपुर इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व फौजी की जान गई थी।

पूरे मामले के अनुसार रघुलिया निवासी 24 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र सतनाम सिंह बिजली फिटिंग काम करता था। सोमवार की सुबह बिजली फिटिंग के कार्य से खटीमा आया हुआ था। अपराह्न दो बजे वह मुडेली के पास रेलवे के गेट नंबर 26 पर टनकपुर से पीलीभीत जा रही ट्रेन के चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्टेशन मास्टर कौशल कुमार को दी। स्टेशन मास्टर द्वारा घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर रेलवे पुलिस के एएसआई कृष्ण प्रताप सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। एएसआई सिंह ने उक्त दुर्घटना की सूचना खटीमा कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया। वही मृतक के परिजनों को मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। परिजन व रिश्तेदार खटीमा के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे, जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

मृतक के पिता सतनाम सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र बिजली फिटिंग का कार्य करता है। वह चार पुत्रों में सबसे छोटा था। बड़ा पुत्र सुखदेव सिंह मजदूरी, कुलवंत सिंह गुजरात में ट्रक ड्राईवर तथा बलदेव सिंह खेतीबाड़ी करता है। पिता ने बताया कि वह अविवाहित था। पिता ने बताया कि वह दोपहर में खाना खाने नहीं आया तो उसे फोन किया तो फोन स्विच ऑफ था। कुछ देर बाद पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान
यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page