आम आदमी पार्टी ने उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव हेतु स्टार प्रचारकों की सूची की जारी,दिल्ली सीएम केजरीवाल सहित 15 स्टार प्रचारक सूची में शामिल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड) –देवभूमि उत्तराखण्ड में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने अपने 15 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।जो न केवल वोटरों को पार्टी की तरफ लुभाएंगे बल्कि पार्टी की नीति रीति से आम जन से रूबरू भी करायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात, राज्य में कृषि से सम्बधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष सहयोग का कृषि मंत्री से किया अनुरोध

आप के स्टार प्रचारक की सूची में अरविंद केजरीवाल सहित 15 आप नेताओ को स्टार प्रचारक के रूप में सूची में शामिल किया गया है।जो कि विधानसभा चुनाव में आप कंडिडेट्स के समर्थन में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  कैलाश मानसरोवर यात्रियों का दूसरा जत्था पहुंचा टनकपुर, फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत,यात्रियों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार का जताया आभार,पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मानसरोवर यात्रियों में शामिल

गौरतलब है कि उत्तराखंड में एक ही चरण में 14 फरवरी को आम चुनाव होने हैं।इसलिए आप ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची को जारी कर दिया है।सभी स्टार प्रचारक जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे। सभी स्टार प्रचारकों को आप संगठन द्वारा दायित्व सौंपा जाएगा कि वह उत्तराखण्ड के किन किन विधानसभाओ में चुनाव प्रचार करेंगे।वही हम आपको बता दे कि कांग्रेस व भाजपा जहां अभी तक अपने प्रत्यासियो को घोषित नही कर पाई है।वही आप ने प्रत्यासी की घोषणाओं के साथ ही स्टार प्रचारकों की सूची जारी करने में भी अन्य राजनीतिक दलों से बाजी मार ली है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात, राज्य में कृषि से सम्बधित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में विशेष सहयोग का कृषि मंत्री से किया अनुरोध
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles