आम आदमी पार्टी ने मांगा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत-प्रदेश में चुनाव भले ही अभी दूर हो लेकिन प्रदेश में तीसरी शक्ति के रूप में दस्तक दे चुकी आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री व सरकार पर हमला करने का कोई मौका नही छोड़ रही है।आम आदमी पार्टी की चम्पावत जिला प्रवक्ता व विधानसभा प्रभारी संगीता शर्मा ने पत्रकार वार्ता कर सूबे के मुख्यमंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तिफे की मांग की है

Advertisement
Advertisement

आप प्रवक्ता संगीता शर्मा के अनुसार बड़े-बड़े नारों और वादों के साथ देवभूमि उत्तराखंड में सत्तासीन हुई बीजेपी सरकार ने उत्तराखंड को लूट का अड्डा बना दिया है।20 साल के इस युवा प्रदेश को भ्रष्टाचार की चाशनी में लपेटा जा रहा है और इस सब में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आँखें मूंदे बैठे हैं. भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेन्स की बात कहने वाली बीजेपी और उनके मुख्यमंत्री पर उन्हीं की पार्टी के विधायक बार-बार बोल रहे हैं कि आपके विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है। और वो सुनने-समझने को तैयार नहीं हैं। लोहाघाट के बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल मुख्यमंत्री के विभाग में भ्रष्टाचार के साथ साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पर ये भी आरोप लगा रहे हैं कि वे दोषियों को बचा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य सहित तमाम अधिकारियो ने टनकपुर के उपजिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतकों के परिजनों और घायलों का जाना हाल,प्रभारी मंत्री ने मृतकों को एक लाख व घायलों को पचास हजार सरकार द्वारा दिए जाने की दी जानकारी

सरकार के माननीय विधायक के अपने ही सरकार को भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे पर कटघरे में खड़ा करना इस बात की और इंगित करता है कि भ्रष्टाचार सीएम रावत के कार्यकाल में फलफूल रहा है। मुख्यमंत्री पर जब उनके अपने ही विधायक भरोसा नहीं जता पा रहे जनता कैसे ऐसे मुख्यमंत्री पर विश्वास कर सकती है।

इसलिए आम आदमी पार्टी मांग करती है कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों के खेवनहार बने मुख्यमंत्री को तुरंत नैतिकता के आधार पर खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। इनके 15 विधायक दिल्ली जाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात करते और साफ तौर पर कहते इस मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्हीं के विधायक उनके भ्रष्टाचार की गाथा सुना रहे।
सिर्फ बीजेपी विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ही सरकार के जीरो टॉलरेंस वाले दावे पर सवालिया निशान नहीं लगा रहे हैं बल्कि देवभूमि का हर नागरिक जिसे बीजेपी सरकार ने छला है; वो सवाल उठा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अपडेट पूर्णागिरी हादसा: टनकपुर के माँ पूर्णागिरि धाम में हादसे में मृतक व घायलों की सूची आई सामने, हादसे में घायल व मृतक श्रद्धालु उत्तर प्रदेश बदायूं और बहराइच जनपद के निवासी

वही आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से ना तो अपने विभाग ही संभल रहे हैं।साथ ही पीडब्लूडी तो भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया गया है। इसके बावजूद प्रदेश के सीएम आंख मूंदे बैठे हैं। मुख्यमंत्री के पास मौजूद स्वास्थ्य मंत्रालय है।लेकिन सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का क्या आलम है। ये किसी से नहीं छिपा है।
प्रदेश के मौजूदा हालातो को देखते हुए आम आदमी पार्टी का मानना है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बने रहने का कोई हक नहीं रह गया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी की उनसे दरख्वास्त भी है कि वो नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद हादसा:टनकपुर पूर्णागिरी धाम में बस के कुचलने से पांच तीर्थ यात्रियों की हुई मौत आधा दर्जन से अधिक हुए घायल,यूपी के बहराइच व बदायूं के है मृतक व घायल तीर्थयात्री

वही आम आदमी की प्रेस वार्ता के दौरान टनकपुर नगर अध्यक्ष संजय गर्ग, बसन्त बल्लभ पुनेठा, आनन्द प्रकाश गुप्ता, शाहीन अनसारी, दिनेश रावत, किरन शर्मा, विकास बहादुर , केप्टन जगदीश प्रसाद , मोहन ,ममता, दीपक पन्त , कोमल पराशर , उमेश बिष्ट, व सभी आप कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *