
मनोज कापड़ी, संवाददाता लोहाघाट।
लोहाघाट(उत्तराखंड)- प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव को लेकर जा लंबे समय से छात्र संगठन सरकार से शासन चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। कोई शासन की तिथि घोषित न होने से आक्रोशित पीजी कॉलेज लोहाघाट के एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने छात्र संघ अध्यक्ष राहुल ढेक व छात्र संघ महासचिव राहुल जोशी के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का पुतला फूंका।

इसके साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। छात्र संघ महासचिव जोशी का कहना है कि इस माह के अंत तक छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

इस मौके पर विभाग संयोजक विवेक पुजारी,नीरज ,अभय फर्त्याल,मयंक चेक, गौरव पांडे मनीष बिष्ट,अर्जुन बोहरा,रवि ,रितिक ,नेहा ,दीप्ति , प्रगति ,पूजा, मनीषा, चंद्रकला ,शिवानी ,प्रियंका ,आदि कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।






