नाबालिगों का नशे से कनेक्शन,तमंचे व चरस सहित दो नाबालिग हुए गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नानकमत्ता(उधम सिंह नगर)- नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नानकमत्ता पुलिस और एसडीटीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।दोनों की संयुक्त टीम ने नानकमत्ता में मुखबिर की सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए नाबालिगों के पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान साढे तीन सौ ग्राम के लगभग चरस व दो अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किये है। पुलिस ने एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत दोनों नाबालिकों पर मुकदमा दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने 'भारत को जानो' कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशु बोरा व विजय देव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान,विद्यालय में खुशी की लहर
नानकमत्ता थाना

गौरतलब है कि उधम सिंह नगर जनपद में लगातार बढ़ते जा रहे नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा जिले में एसडीटीएफ की टीम गठित की गई है। आज नानकमत्ता थाना क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर सितारगंज रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और एसडीटीएफ की टीम ने एक मोटरसाइकिल पर दो नाबालिगों को रोका तो उन्होंने भागने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा दोनों नाबालिगों की तलाशी ली गई तो उनके पास से साढे तीन सौ ग्राम के लगभग चरस और दो अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का किया शुभारम्भ,उत्तराखण्ड के नगरों में स्वच्छता और बुनियादी ढाँचे को मिला नया आयाम

वही नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने मीडिया को बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज पुलिस और एसडीटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान दोनों की संयुक्त टीम ने दो नाबालिगों को एक मोटरसाइकिल पर साढे तीन सौ ग्राम चरस के साथ ही दो अवैध तमंचे व दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा है। पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने बताया है कि वह पहाड़ से चरस थोड़ी थोड़ी मात्रा में लाकर नानकमत्ता क्षेत्र में लाकर बेचने का काम करते है। पुलिस ने दोनों नाबालिगों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।वही नाबालिकों के नशे के कारोबार में ओर किस किस से सम्पर्क है उनको भी नानकमत्ता पुलिस खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने 'भारत को जानो' कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशु बोरा व विजय देव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान,विद्यालय में खुशी की लहर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles