22 साल बाद बनबसा पहुँचे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जरनल,रि0 गुरमीत सिंह,अधिकारियों सँग बैठक कर जाना सीमांत जिले का हाल,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) गुरमीत सिंह मंगलवार को अपने निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद चम्पावत के बनबसा दौरे पर पहुंचे। बनबसा पंहुचने पर राज्यपाल का जिलाधिकारी चम्पावत विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया समेत अन्य अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया,साथ ही पुलिस टीम ने गार्ड ऑफ ऑनर द्वारा सलामी दी गयी।

इस अवसर पर राज्यपाल ने बनबसा के शिव मंदिर पहुंच जहां दर्शन किये। वही उसके पश्चात राज्यपाल एनएचपीसी बनबसा के विश्राम गृह पंहुचे जहाँ उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के बारे में विभिन्न जानकारियां ली। साथ ही विकास कार्यो के बारे में चर्चा की।

राज्यपाल ने एनएचपीसी गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, वनाधिकारी, एसडीएम टनकपुर,मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी के साथ बैठक कर जनपद में संचालित विभिन्न कार्यों, गतविधियों स्वास्थ्य व्यवस्थाओं, स्वरोजगार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों, गतिविधियों के साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों से उनकी उपलब्धि एवं चुनौतियों कि भी जानकारी प्राप्त कर कहा कि सभी अपनी अपनी ऊर्जा एवं पोटेंशियल का प्रयोग करे तथा जनपद की जनता के जीवन स्तर को सुधारें। बैठक के दौरान राज्यपाल ने कहा कि चम्पावत जिला एक सीमांत जनपद होने के साथ ही यहाँ की भौगोलिक परिस्थितियों अपने आप में अलग हैं, यहां पर सड़क कनेक्टिविटी के साथ ही संचार माध्यमों को बेहतर करना आवश्यकीय है,इस क्षेत्र में कार्य किया जाय । उन्होंने कहा कि जनपद में वन्य उत्पादों एवं जड़ी बूटियों की संभावनाएं प्रयाप्त हैं जिसका सही ढंग से प्रयोग कर इससे जनता के रोजगार को भी जोड़ कर इससे लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

बैठक के दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर द्वारा राज्यपाल महोदय को जनपद चम्पावत जिले की भौगोलिक परिस्थितियों, संचालित कार्य,किए जा रहे अभिनव प्रयासों के साथ ही होने वाली विभिन्न समस्याओं, प्राकृतिक आपदा की घटनाओं व उनसे निपटने हेतु की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया। राज्यपाल महोदय ने जनपद के समस्त अधिकारियों को कहा कि जनपद के सीमांत होने के कारण अवैध घुसपैठ, नशीले पदार्थों की तस्करी जैसे अनेक अपराधों के बढ़ने की संभावना रहती है, इसलिए प्रशाशन को पूरी तत्परता से इसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

उन्होंने कहा कि चम्पावत में ईश्वर ने अनोखी सुंदरता प्रदान कि है तथा अनेक गतिविधियां यहां संभव है जिससे लोगों को रूबरू कराकर इस क्षेत्र का विकास किया जा सकता है।चिकित्सा के बारे में चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यचिकित्सा अधिकारी सभी संबंधित अधिकारियों के साथ समनवाय स्थापित कर चिकित्सा संबंधी चुनौतियों से निपटने के प्रायास करें। उन्होंने कोरोंना के संभावित खतरों को लेकर भी चर्चा की । उन्होंने लोगों को वैक्सिनेशन के प्रति उत्साह के साथ भागीदार बनाए जाने की कोशिशों की भी चर्चा की । कहा कि सभी लोगों को शत प्रतिशत वैक्सिनेशन के लिए प्रोत्साहित करें।

गवर्नर ने इस अवसर पर कहा कि चम्पावत के प्रति उनका खास लगाव है, वह पूर्व में इस क्षेत्र में आर्मी अधिजारी के रूप में 3 वर्ष तक कार्य कर चुके हैं। उन्होंने कहा यहां की सुंदरता एवं यहां के लोगों के प्रेम भाव ने उन्हें हमेशा इस ओर आकर्षित किया है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात कर उनके साथ वार्ता भी की। उन्हें अपने स्तर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कहा कि उनकी जो भी समस्याएं हैं, उनसे उन्हें अवगत कराएं जिससे उनका निराकरण हो सके। वही स्थानीय लोगों ने भी राज्यपाल महोदय से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

बैठक में जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसपी देवेन्द्र पींचा, प्रभावित वनाधिकारी तराई ईस्ट संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, कमांडेंट 57 वीं एसएसबी सितारगंज, जीएम एनएचपीसी राजीव सचदेवा, डॉ केके अग्रवाल, डीडीओ संतोष कुमार पंत ,तहसीलदार पिंकी आर्य सहित पुलिस व राजस्व टीम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page