500 सीसीटीवी खंगालने के बाद बैंक लूट के आरोपियों तक पहुंची पुलिस,एसएसपी ने किया बैंक लूट का खुलासा,आप भी पढ़े आखिर कहा के है बैंक लुटेरे

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट कस्बे में 6 अप्रैल को हुए बैंक लूट वारदात मामले का खटीमा पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने खटीमा कोतवाली पहुंच जहां इस लूट की वारदात का खुलासा किया। वही लूट की वारदात में शामिल तीन आरोपियों में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 1लाख 70हजार की धनराशि को बरामद करने की बात मीडिया से साझा की है। साथ ही एक अन्य फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार करने का वरिष्ट पुलिस अधीक्षक ने दावा किया है।

Advertisement

हम आपको बता दे कि बीते 6 अप्रैल को खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में दिन दहाड़े बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट में रख हुई चार लाख से अधिक की लूट की वारदात का आखिरकार खटीमा कोतवाली पुलिस ने घटना के 20दिन बाद खुलासा कर दिया।पुलिस एसओजी सर्विलांस टीम सहित विभिन्न थानों की पुलिस टीम ने 20दिन की लंबी कसरत के बाद मुख्य लूट के आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त कर ली।खटीमा कोतवाली बैंक लूट का खुलासा करने पहुंचे जिले के वरिष्ट पुलिस अधीक्षक मंजू नाथ टीसी ने बताया की झनकट बैंक लूट की वारदात में 500से अधिक सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के बाद पुलिस टीम ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।लूट में तीन आरोपी शामिल रहे जिनमे दो बैंक के अंदर व एक बैंक के बाहर रेकी कर रहा था।लूट के बाद ग्रामीण रास्तों से होकर यह तीनों आरोपी बरेली एक होटल पर पहुंचे थे।उसी होटल से तीनो आरोपी की पहचान कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की पहली समीक्षा बैठक में की शिरकत,सीएम ने वर्चुअल माध्यम से सूबे के सभी जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बैंक लूट में प्रयुक्त बाइक

जिसमे घटना का मास्टर माइंड खटीमा के गांगी गिद्धौर के मूल निवासी हाल निवासी बरेली पशुपति नाथ व नरेंद्र कुमार निवासी झुंझुनूं राजस्थान को लगभग लूट के 1लाख 70हजार की नगदी के साथ गिरफ्तार किया है।जबकि एक अन्य आरोपी ललित मानवेंद्र सिंह निवासी झुंझुनूं राजस्थान अभी भी फरार चल रहा है।दोनो आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त एक तमंचा 20बोर ,एक जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद की है।जबकि बैंक के लूट के आरोपियों में नरेंद्र कुमार द्वारा 50हजार तो पशुपति नाथ द्वारा 20हजार खर्च करने की बात पुलिस को बताई गई।लूट की अन्य राशि फरार आरोपी ललित मानवेंद्र के पास होना बताया गया है।एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने नरेंद्र कुमार व ललित मानवेंद्र निवासी राजस्थान का आपराधिक रिकॉर्ड होना बताया है।साथ ही फरार आरोपी को गिरफ्तारी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट:राजीव नवोदय विद्यालय का 19 वा वार्षिकोत्सव भव्य रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ संपन्न,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय रही कार्यक्रम की मुख्य अथिति

बैंक लूट की वारदात का सफल खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी उधम सिंह नगर ने 20हजार तो डीआईजी कुमाऊं ने 25हजार नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है।वही एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बैंक ऑफ बड़ौदा की झनकट शाखा में आईआरबी के नियमो का पालन ना करने सीसीटीवी कैमरे व अलार्म एक्टिव ना होने पर सीओ खटीमा को बैंक मेनेजर को नोटिस भेजने के निर्देश भी दिए है।साथ ही जिले भर में सख्ती के साथ बैंको में आईआरबी के नियमो के पालन कराने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल स्थित जगतगुरू आश्रम में जगतगुरू स्वामी राजराजेश्वराश्रम से शिष्टाचार भेंट कर प्राप्त किया आशीर्वाद

बहरहाल सीमांत खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 6 अप्रेल को पहली बार हुई बैंक लूट की वारदात ने पुलिस महकमे को जहां सकते में डाल दिया था।वही 20 दिन के मैराथन प्रयास,500 सीसीटीवी खगालने के व 10 पुलिस टीमो के अथक प्रयासों से आखिरकार बैंक लुटेरों तक खटीमा कोतवाली पुलिस पहुँचने में कामयाब रही।साथ ही उधम सिंह नगर पुलिस के प्रोफेसनल तरीके से बैंक लूट के खुलासे की स्वयं एसएसपी ने भी तारीफ करते आये।साथ ही अपराधों के बढ़ने के साथ पुलिसिंग के भी बेहतर होने पर खुसी जाहिर की।

वही बैंक लूट की वारदात के खुलासे में खटीमा कोतवाली प्रभारी नरेश चौहान,वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली खटीमा देवेंद्र गौरव, एसआई ललित मोहन रावल,धीरज वर्मा,संदीप पिलख्वाल,पंकज महर,कैलाश देव,विजय कुमार कांस्टेबल नासिर खान,शहनवाज ,हरेंद्र थापा,ललित मोहन नेगी,नवीन रजवार,चंद्र सिंह,तपेंद्र जोशी,खीम गिरी,नवीन खोलिया थाना नानकमत्ता, झनकईया व पुल भट्टा थानाध्यक्ष,एसओजी उधम सिंह नगर,एडिटीएफ प्रभारी उधम सिंह नगर शामिल रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *