आखिरकार जागा खटीमा का शिक्षा महकमा,अभिभावकों से महंगी किताबें क्रय करवाने पर तीन-तीन सदस्यीय चार टीम गठित कर निजी स्कूलों में की गई छापेमारी,छापेमारी टीम ने 500 से अधिक कीमत वाली निजी प्रकाशकों की संचालित किताबो को कार्यवाही के दौरान निजी स्कूलों में पकड़ा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
सुदर्शन गहतोड़ी,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,खंड शिक्षा कार्यालय,खटीमा

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड में निजी विद्यालयों में अभिभावकों को बेहतर शिक्षा के नाम पर महंगी किताबें खरीदवाने की शिकायतों के बाद शिक्षा महानिदेशक उत्तराखंड के द्वारा सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को इस विषय को लेकर निजी स्कूलों में छापेमारी करने के निर्देश दिए थे, लेकिन आदेशों के बावजूद भी सीमांत खटीमा ब्लॉक में शिक्षा विभाग ने अभी तक निजी स्कूलों की तमाम शिकायतों के बावजूद भी छापेमारी शुरू नहीं करी थी। आखिरकार अब इस विषय पर शिक्षा महकमे ने कुंभकर्णी निद्रा से जागकर निजी स्कूलों में छापेमारी करने हेतु 4 सदस्यीय टीम गठित कर महंगी किताबें चलाने वाले स्कूलों के ऊपर कार्रवाई हेतु छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री हनुमान जन्मोत्सव पर चकरपुर हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन, भव्य शोभा यात्रा के साथ प्रसाद वितरण कर भजन कीर्तन में झूमे सैकड़ो हनुमान भक्त

सोमवार को खटीमा खंड शिक्षा कार्यालय के द्वारा गठित चारो टीमों ने खटीमा के विभिन्न क्षेत्रों में निजी विद्यालयों में महंगी किताबें संचालित करने की शिकायतों के उपरांत छापेमारी अभियान चलाया। विभिन्न संकुलो में निजी विद्यालय पर चलाए गए इस अभियान के बारे में बेबाक उत्तराखंड से रूबरू होते हुए खंड शिक्षा कार्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुदर्शन गहतोड़ी ने जानकारी दी कि खटीमा में शिक्षा विभाग द्वारा निजी स्कूलों द्वारा महंगी किताबें लगाए जाने की शिकायतों के बाद शिक्षा महानिदेशक के निर्देश पर 4 टीमों को गठित कर सोमवार को निजी स्कूलों पर छापेमारी अभियान चलाया गया है। जिसमें उनके पास अभी एक टीम की रिपोर्ट पहुंच चुकी है।

सुदर्शन गहतोड़ी,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,खंड शिक्षा कार्यालय खटीमा

छापेमारी की कार्रवाई के दौरान एक टीम की मिली रिपोर्ट में लगभग 9 से 10 विद्यालयों में जहां टीम ने छापेमारी की। जिसमें दो स्कूलों में महंगी किताबें व अधिक संख्या में रिफ्रेशर बुक लगाए जाने के मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट की जांच के उपरांत इन विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार इन पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

फ़िलहाल शिक्षा विभाग का यह अभियान जहा मंगलवार को भी जारी रहेगा, वही मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के अनुसार निजी विद्यालयों द्वारा अगर महंगी किताबें बिक्री करवा अभिभावकों का शोषण किया जाएगा तो इस तरह के विद्यालयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही हम आपको बता दें कि खटीमा के निजी स्कूलों के द्वारा नए शैक्षिक सत्र शुरू होने के बाद अभिभावकों को जहां 500 से भी ऊपर की महंगी किताबें खरीदवाई जा रही है। जिसके चलते सीमांत क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावकों का शैक्षिक शोषण हो रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि शिक्षा विभाग ने जहां इस तरह के विद्यालयों के खिलाफ छापेमारी अभियान तो चला दिया है। लेकिन अपने इस अभियान के बाद नियम विरुद्ध चल रहे निजी विद्यालयों पर आखिरकार कितना अंकुश लगा पाती है।यह देखने वाली बात होगी।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles