आखिरकार तीन दिन बाद खटीमा में फिर लग सका 18 प्लस को वेक्सिनेशन सेंटरो में कोविड का टीका,3380 लोगो को लगे टिके

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- खटीमा क्षेत्र में आखिरकार तीन दिन बाद खटीमा के कई वेक्सिनेशन केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हुआ।खटीमा के निम्न ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में 18+ टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया।

Advertisement

जिनमे ओपन टू ऑल अभियान के तहत खटीमा के राधा स्वामी खटीमा में 871 टीका,राधा स्वामी झनकट में 677 टीका, नागरिक चिकित्सालय खटीमा में 461 टीका,नूरी मस्जिद खटीमा में 311 टीका, पी एच सी चकरपुर में 223 टीका, पी एच सी देवरी में 307 टीका, जी आई सी श्रीपुरबिछुआ में 260 टीका वही पंचायत घर फुलाइया में 270 लोगो को टीका लगाया गया।वही कुल 3380 लोगो का टीकाकरण किया गया।

Advertisement

जबकि खटीमा के कोविड अधिकारी डॉ वी पी सिंह ने मीडिया को एक बार फिर जानकारी दी कि जिले से वैक्सीन कम प्राप्त होने के कारण 30 जून को खटीमा में केवल 45+(प्रथम एवम द्वितीय डोज) टीकाकरण हेतु सत्र ही आयोजित हो पाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

खटीमा में कोवीशील्ड टीका राधा स्वामी खटीमा,पी एच सी देवरी व पी एच सी चकरपुर वेक्सिनेशन सेंटर पर लगेंगे।जबकि कोवैक्सीन टीका केवल द्वितीय डोज थारू जी आई सी खटीमा में ही असमजन को लग पाएगी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *