आखिरकार तीन दिन बाद खटीमा में फिर लग सका 18 प्लस को वेक्सिनेशन सेंटरो में कोविड का टीका,3380 लोगो को लगे टिके

खटीमा(उत्तराखण्ड)- खटीमा क्षेत्र में आखिरकार तीन दिन बाद खटीमा के कई वेक्सिनेशन केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हुआ।खटीमा के निम्न ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में 18+ टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया।

जिनमे ओपन टू ऑल अभियान के तहत खटीमा के राधा स्वामी खटीमा में 871 टीका,राधा स्वामी झनकट में 677 टीका, नागरिक चिकित्सालय खटीमा में 461 टीका,नूरी मस्जिद खटीमा में 311 टीका, पी एच सी चकरपुर में 223 टीका, पी एच सी देवरी में 307 टीका, जी आई सी श्रीपुरबिछुआ में 260 टीका वही पंचायत घर फुलाइया में 270 लोगो को टीका लगाया गया।वही कुल 3380 लोगो का टीकाकरण किया गया।

जबकि खटीमा के कोविड अधिकारी डॉ वी पी सिंह ने मीडिया को एक बार फिर जानकारी दी कि जिले से वैक्सीन कम प्राप्त होने के कारण 30 जून को खटीमा में केवल 45+(प्रथम एवम द्वितीय डोज) टीकाकरण हेतु सत्र ही आयोजित हो पाएंगे।
खटीमा में कोवीशील्ड टीका राधा स्वामी खटीमा,पी एच सी देवरी व पी एच सी चकरपुर वेक्सिनेशन सेंटर पर लगेंगे।जबकि कोवैक्सीन टीका केवल द्वितीय डोज थारू जी आई सी खटीमा में ही असमजन को लग पाएगी।

