चीन से सीमा विवाद के बाद उत्तराखंड की चीन सीमाओं पर बड़ रही भारत की सैन्य ताकत

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सुभाष बड़ोनी

Advertisement
Advertisement

उत्तरकाशी(उत्तराखण्ड)- भारत -चीन सीमा मे बढ़ते विवाद को देखते हुए भारत सरकार व सेना अपनी चौकसी को लगातार बड़ा रही है।उत्तराखंड की सीमा भी चीन सीमा से लगती है जिसमे उत्तरकाशी जिला भी प्रमुख रूप से आता है।इसी को देखते हुए कई दिनो से उत्तरकाशी जिले भारतीय सेना की गतिविधि बढ़ती दिख रही है।

Advertisement

भारत चीन विवाद बड़ने के बाद कई दिनो से उत्तरकाशी जिले से लगते चाइना बॉर्डर पर भारतीय सेना ने अपनी मुस्तेदी को बड़ा दिया है।भारतीय सेना की उत्तराखण्ड चाइना सीमाओं पर सक्रियता को भी बड़ा दिया गया है।उत्तरकाशी जिला चीन, तिब्बत की सीमा से लगा हुआ है। सीमा की अग्रिम चौकियों पर आईटीबीपी, सेना के जवान हर पल मुस्तेदी के साथ तैनात रहते हैं। इस बीच चीन से तनातनी के बाद से सेना द्वारा सीमा की चौकसी को और अधिक बड़ा दिया गया है।आजकल कुछ दिनों से उत्तरकाशी के चिन्यालीसोड हैलीपैड मे भी सेना की हलचल बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,प्रदेश वासियों को दी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं

वही सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है की सीमा मे भेजे जाने के लिए सेना के 150 थल सेना जवानो की टुकड़ी पहुंची है जो बॉर्डर के लिए रवाना हो गई है।लगातार सड़क मार्ग से भारतीय सेनाएं भारत चीन सीमाओं पर तैनाती को रवाना हो रही है।भारतीय सीमाओं की सुरक्षा के लिए उत्तरकाशी व पिथौरागढ़ जिले से लगी चीन सीमाओं पर सेना की गतिविधियों को फिलहाल बड़ा दिया गया है।जिस हिसाब से लगातार सेना की टुकड़ियां मूवमेंट कर रही है उससे साफ है कि चीन की लद्दाख सीमा पर हरकतों के बाद भारत भी गम्भीर हो चुका है।जिसके बाद उत्तराखण्ड चीन सीमाओं पर भी पैरा मिलेट्री व सेना की ताकत को बढ़ाया जा रहा है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *