चीन से विवाद के बाद उत्तराखण्ड चीन सीमा पर वायुसेना की निगरानी,देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो🎥

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सुभाष बडोनी

Advertisement
Advertisement

उत्तरकाशी(उत्तराखण्ड)-लद्दाख घाटी में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ी हलचल के बाद उत्तराखंड से सटी भारत- चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सेना सहित आईटीबीपी और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। विगत एक सप्ताह से उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले की चीन सीमा पर सटे इलाकों में भारतीय सेना की गतिविधियों में तेजी आई है। सेना के साथ भारतीय वायु सेना भी उत्तराखंड से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार रैकी कर उत्तराखंड चीन सीमा पर नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियां उत्तराखण्ड चीन सीमा पर हर गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है।

Advertisement

सेना की हलचल के बीच भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर लगातार उत्तरकाशी नेलांग घाटी में बॉर्डर इलाके का हवाई निरीक्षण कर रहे है। बॉर्डर के निरीक्षण को उड़ान भर रहे सेना के हेलीकॉप्टर हर्षिल हेलीपैड से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। सूत्रों के अनुसार सैन्य अधिकारियों ने सीमा पर हो रही गतिविधियों सहित चौकसी बढाने को लेकर चर्चाएं की है। वायु सेना के हेलीकॉप्टर हर्षिल हेलीपैड में कुछ देर रुकने के बाद अपने एयरबेस के लिए रवाना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर के ग्राम बिचई के हजारा बाग में एक किशोर ने पेड़ से लटक कर दी जान, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार जांच की शुरू
उत्तरकाशी चीन सीमा की निगरानी करता वायु सेना का हेलीकॉप्टर

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी की बात करें तो यहां पर नेलांग और सोनम घाटी में करीब 122 किमी की अंतरराष्ट्रीय सीमा चीन से सटी हुई है। जहां पर अग्रिम चौकियों पर आईटीबीपी के जवान करीब 15 से 17 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात हैं। साथ ही सेना ने भी अब सीमा से सटे क्षेत्रों पर अपनी आमद बढ़ा दी है।भारत चीन सीमा विवाद के बाद उत्तराखण्ड से लगी चीन सीमाओं पर भारतीय सेना पूर्ण रूप से चौकसी बरत रही है ताकि चीन उत्तराखण्ड से लगी सीमाओं पर कुछ भी नापाक हरकत ना कर पाए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *