चीन से विवाद के बाद उत्तराखण्ड चीन सीमा पर वायुसेना की निगरानी,देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो🎥

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सुभाष बडोनी

उत्तरकाशी(उत्तराखण्ड)-लद्दाख घाटी में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ी हलचल के बाद उत्तराखंड से सटी भारत- चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी सेना सहित आईटीबीपी और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। विगत एक सप्ताह से उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले की चीन सीमा पर सटे इलाकों में भारतीय सेना की गतिविधियों में तेजी आई है। सेना के साथ भारतीय वायु सेना भी उत्तराखंड से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर लगातार रैकी कर उत्तराखंड चीन सीमा पर नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियां उत्तराखण्ड चीन सीमा पर हर गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

सेना की हलचल के बीच भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर लगातार उत्तरकाशी नेलांग घाटी में बॉर्डर इलाके का हवाई निरीक्षण कर रहे है। बॉर्डर के निरीक्षण को उड़ान भर रहे सेना के हेलीकॉप्टर हर्षिल हेलीपैड से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। सूत्रों के अनुसार सैन्य अधिकारियों ने सीमा पर हो रही गतिविधियों सहित चौकसी बढाने को लेकर चर्चाएं की है। वायु सेना के हेलीकॉप्टर हर्षिल हेलीपैड में कुछ देर रुकने के बाद अपने एयरबेस के लिए रवाना हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम
उत्तरकाशी चीन सीमा की निगरानी करता वायु सेना का हेलीकॉप्टर

उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी की बात करें तो यहां पर नेलांग और सोनम घाटी में करीब 122 किमी की अंतरराष्ट्रीय सीमा चीन से सटी हुई है। जहां पर अग्रिम चौकियों पर आईटीबीपी के जवान करीब 15 से 17 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात हैं। साथ ही सेना ने भी अब सीमा से सटे क्षेत्रों पर अपनी आमद बढ़ा दी है।भारत चीन सीमा विवाद के बाद उत्तराखण्ड से लगी चीन सीमाओं पर भारतीय सेना पूर्ण रूप से चौकसी बरत रही है ताकि चीन उत्तराखण्ड से लगी सीमाओं पर कुछ भी नापाक हरकत ना कर पाए।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles