बनबसा थानाध्यक्ष के सफल कार्यकाल उपरांत स्थानीय जनता ने लक्ष्मण सिंह जगवाण को दी भव्य विदाई, जगवाण अब चम्पावत जिले के एसओजी इंचार्ज का संभालेंगे कार्यभार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा थाने को थानाध्यक्ष रहते देश के टॉप थ्री थानों में कराया शुमार,अपराध,नशा नियंत्रण व सामाजिक गतिविधियों में जगवाण की रही अहम भूमिका

बनबसा(चम्पावत)- पुलिस अधिकारी के रूप में किसी पुलिस कर्मी का कार्यकाल बहुत कम जनता याद रखती है,लेकिन पुलिस महकमे में कुछ पुलिस अधिकारी ऐसे भी होते है,जिनको याद भी रखा जाता है और जनता उसकी सराहना भी करती है।ऐसे ही पुलिस अधिकारी से आज हम आपको रूबरू करा रहे है जिन्होंने बनबसा थानाध्यक्ष रहते इतिहास तो लिखा ही साथ ही अपनी बेहतरीन कार्यकाल से वह जनता के दिलो में अपने कार्यकाल में छाए रहे।बनबसा थानाध्यक्ष के अपने सफल कार्यकाल उपरांत जिस तरह उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह जगवाण को बनबसा की जनता ने भव्य विदाई दी वह जगवाण की एक पुलिस अधिकारी के रूप में लोकप्रियता को दर्शाता है।

रविवार को बनबसा थानाध्यक्ष के सफल कार्यकाल उपरांत उप उपनिरिक्षण लक्ष्मण सिंह जगवाण के विदाई भव्य विदाई समारोह का स्थानीय जनता ने एक निजी वेंकट हॉल में आयोजन किया।जिस आयोजन में स्थानीय जनता के अलावा व्यापारी गण, स्थानीय जनप्रतिनिधि,भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता के अलावा बनबसा के सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद रहे।इस अवसर पर थानाध्यक्ष जगवाण को स्थानीय जनता द्वारा भव्य विदाई दी गई।इस अवसर पर स्थानीय जनता ने जगवाण के कार्यकाल दौरान नशा मुक्ति,अपराध नियंत्रण,सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य,जन जागरूकता कार्यक्रम हेतु उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की।एक पुलिस अधिकारी के रूप में उपनिरीक्षक जगवाण के व्यवहार के इस दौरान सभी कायल दिखे।कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि जिस तरह थानाध्यक्ष के रूप में लक्ष्मण सिंह जगवाण ने देश के टॉप थ्री थानों में बनबसा थाने को शुमार कराया।उससे उन्होंने पूरे बनबसा क्षेत्र को गौरवान्वित होने का अवसर दिया।इस मौके पर सभी ने जिले के एसओजी इंचार्ज के रूप में नई पारी की एसआई जगवान को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर आपदा प्रबंधन के कार्यों का लिया अपडेट,50 श्रमिकों को अब तक किया जा चुका है रिकवर,

इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश मंत्री हेमा जोशी,मंडल अध्यक्ष बनबसा कमलेश भट्ट,पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद,व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी,वरिष्ट बीजेपी नेता/व्यापारी शंकर लाल वर्मा,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश चंद,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम सिंह ज्याल,बीजेपी नेत्री रुचि धस्माना,वरिष्ट व्यवसाई ललित वर्मा,दीपक सक्सेना,मुनीर खान,शमशेर चंद,बलबीर प्रजापति, जसवंत बसेड़ा, सभासद मोनू सिंह,सहित स्थानीय ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान,व्यापारी बंधु व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सामाजिक संगठन भारत विकास परिषद ने सरल विवाह कार्यक्रम आयोजन के तहत दो निर्धन कन्याओं का किया विवाह,संस्था ने आगे इस कार्यक्रम को वृहद स्तर पर किए जाने का लिया संकल्प
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles