
बनबसा(चंपावत) –चंपावत पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स मामले में एक बार फिर बड़ी कार्यवाही की है।बनबसा पुलिस व एसओजी ने संयुक्त कार्यवाही में 100.03 ग्राम कीमत लगभग 18 लाख की एमडीएमए ड्रग्स बरामद की है।आरोपी अभियुक्त विशाल नरेन्द्र भण्डारी पुत्र नरेन्द्र भण्डारी निवासी-रुम नं0 -102 श्री सांई निवास आपार्टमेन्ट, मोरेगांव, राक गार्डन समोर, नालासोपारा, ईस्ट वसई, पालघर, मुम्बई राज्य-महाराष्ट्र व मूल पता दौधारा चाँदनी,जिला-कंचनपुर, नेपाल राष्ट्र उम्र- 24 वर्ष का निवासी है।फिलहाल आरोपी के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पूरे मामले के अनुसार बनबसा थाना पुलिस व एसओजी टीम चंपावत ने एमडीएमए ड्रग्स मामले में एक बार फिर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।पुलिस एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में विशाल नरेन्द्र भण्डारी हाल निवासी मुंबई महाराष्ट्र मूल निवासी नेपाल को गिरफ्तार किया है।आरोपी युवक के पास से पुलिस टीम ने 100.03 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की है।आरोपी विशाल नरेन्द्र भण्डारी पुत्र नरेन्द्र भण्डारी निवासी-रुम नं0 -102 श्री सांई निवास आपार्टमेन्ट, मोरेगांव, राक गार्डन समोर, नालासोपारा, ईस्ट वसई, पालघर, मुम्बई राज्य-महाराष्ट्र व मूल पता दौधारा चाँदनी,जिला-कंचनपुर, नेपाल राष्ट्र उम्र- 24 वर्ष का निवासी है।फिलहाल आरोपी के खिलाफ बनबसा थाने में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस ग्रुप चंपावत से मिली जानकारी अनुसार आरोपी विशाल से पुलिस द्वारा पूछताछ उसने बताया की MDMA ड्रग्स उसके साथी कुनाल कोहली, राहुल व रोशन द्वारा पूर्व में मुम्बई पुलिस व जनपद पिथौरागढ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के दौरान रेड पडने के बाद उसको दी गयी थी, उसके द्वारा उक्त माल कों छुपाकर सुरक्षित रखा गया था। पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया की आरोपी विशाल नरेन्द्र भण्डारी द्वारा अपनी आई0डी0 से कुनाल कोहली व अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ऑनलाईन MDMA ड्रग्स बनाने का ( RAW MATERIAL) भी मंगाया गया था व अभियुक्त द्वारा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पिथौरागढ में पोल्टी फार्म की आड में अवैध MDMA ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री स्थापित करनें में सहयोग किया और स्वयं सामान वहां तक पहुचाया था।
अभियुक्त विशाल के विरूद्ध थाना बनबसा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ़्तार अभियुक्त- विशाल नरेन्द्र भण्डारी से सम्बन्धित सिंडिकेट अन्य सदस्यों की पहचान/तलाश की कार्यवाही पुलिस द्वारा जारी है।
लाखो की एमडीएमए ड्रग्स व आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस पुलिस टीम
उ0नि0सुरेन्द्र सिह कोरंगा, SOथाना बनबसा, उ0नि0 लक्ष्मण सिह जगवाण ( SOG प्रभारी जनपद चम्पावत,
हे0का0 गणेश सिह ( SOG जनपद चम्पावत)
हे0का0 73 संजय शर्मा थाना बनबसा,कानि0 सीपी जगदीश कन्याल थाना बनबसा,का0 गिरीश भट्ट ( SOG जनपद चम्पावत,चालक कानि0 अनिल कुमार ,थाना बनबसा0शामिल रहे।





