चंपावत जनपद के खरही निवासी अग्निवीर जवान दीपक की पूंछ सेक्टर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत,दस दिन पूर्व ही छुट्टी काटकर लौटे थे डूयूटी में वापस,परिजनों में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत जिले के पाटी विकास खंड के खरही गांव निवासी अग्निवीर जवान दीपक सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में पाकिस्तान बॉर्डर में हुई मौत से स्वजन में कोहराम मच गया है। दीपक जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनात थे। वह दो साल पहले ही अग्निवीर में भर्ती हुए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दीपक दस दिन पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी में वापस लौटे थे।

मृतक जवान का पार्थिव शरीर सोमवार तक उसके पैतृक गृह पहुंचने की संभावना है। चंपावत जनपद के पाटी विकास खंड के खरही गांव निवासी दीपक सिंह (23) पुत्र शिवराज सिंह दो साल पहले ही अग्निवीर योजना के तहत भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्हें जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा के पास सेना की अग्रिम चौकी में तैनाती मिली थी। शनिवार की दोपहर ढाई बजे करीब संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से दीपक सिंह की मौत हो गई। चौकी पर गोली चलने की आवाज सुनते ही सेना के अन्य जवान घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने खून से लथपथ दीपक को बटालियन चिकित्सा शिविर में पहुंचाया। जहां सेना के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की यह घटना दुर्घटनावश वश गोली चलने से जवान की मौत हुई है या अन्य वजह से।फिलहाल प्राप्त जानकारी अनुसार सेना ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खटीमा के हाईटेक सभागार में न्यू लाइफ लाइन चैरिटेबल ब्लड बैंक, शहीद ऊधम सिंह रक्त सेवा ट्रस्ट, और एच0डी0एफ0सी0 बैंक के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन,महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने रक्तदान शिविर में उत्साह पूर्वक किया प्रतिभाग

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दीपक हाल ही में छुट्टी लेकर घर आए थे। खरही मेले में उन्होंने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था। दस दिन पहले ही छुट्टी पूरी कर ड़यूटी पर लौटे थे। मृतक सेना के जवान के परिजन उनकी शादी की तैयारी भी कर रहे थे। लेकिन अचानक इस दुखद खबर को सुनकर पूरा गांव सन्न रह गया है। मृतक जवान की मां तारी देवी सदमे में चली गई हैं, पिता शिवराज सिंह भी खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। दीपक घर के चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर के थे। दो बड़ी बहनें और एक छोटा भाई है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: वन विभाग की कड़ी मशक्कत के उपरांत आखिरकार पकड़ा गया मंगोली का आदमखोर गुलदार,स्थानीय जनता व वन विभाग को मिली बड़ी राहत,12 नवंबर को मंगोली के भुवन राम को उतार दिया था गुलदार ने मौत के घाट,

पाटी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मृतक जवान का शव कब पहुंचेगा अभी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। इधर घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग परिवार से मिलने पहुंचे। पूर्व जिला पंचायत सदस्य भोला सिंह बोहरा, सोनू बोहरा, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, चंद्रशेखर जोशी, तुलसी शर्मा, सूरज बोहरा, यशवंत सिंह कुमार, भगवान सिंह कुंवर सहित अनेक लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: जिले भर में सड़क सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु परिवहन विभाग का दो दिवसीय सघन वाहन-जाँच अभियान, पहले दिन 147 चालान, 118 डीएल निलंबन की कार्रवाई,परिवहन नियमों का उलंघन करने वालो में मचा हड़कंप

।।।।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles