अखिल भारतीय विद्यार्थी परिसर कार्यकर्ताओ ने निजी स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा, एनसीआरटी के अलावा महंगी प्राईवेट प्रकाशन की बुक चलाने वाले स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही हेतु खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
प्रमोद गड़कोटी, प्रदेश मीडिया संयोजक ABVP

खटीमा(उधम सिंह नगर)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन की नगर इकाई ने एबीवीपी नेता प्रमोद गडकोटी के नेतृत्व में खटीमा खंड शिक्षा कार्यालय में पहुंच निजी स्कूलों के द्वारा एनसीआरटी के अलावा निजी प्रकाशकों की किताबे अभिभावकों से क्रय कराए जाने का विरोध जताया।साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप इस तरह के निजी विद्यालयों में अंकुश लगाने व कार्यवाही की मांग की।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा खटीमा क्षेत्र में कुछ निजी स्कूल एनसीआरटी की पुस्तकों के अलावा निजी प्रकाशकों की महंगी किताबो को लगा कर राज्य सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे है। इसलिए ऐसे स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। शिक्षा विभाग द्वारा जल्द कार्यवाही न किए जाने पर एबीवीपी छात्रों ने आंदोलन की भी चेतावनी दी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन के प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद गड़कोटी ने इस अवसर पर बेबाक उत्तराखंड से रूबरू होते हुए कहा की खटीमा क्षेत्र में कुछ निजी स्कूलों की लगातार शिकायते आ रही है की वह निजी प्रकाशकों की महंगी किताबो को अभिभावकों को क्रय करवाने का कार्य कर सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे है। इसलिए वह खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा से इस तरह के स्कूलों पर अंकुश लगा कार्यवाही की मांग करते है।अगर पांच से सात दिनों के भीतर शिक्षा विभाग ने एनसीआरटी के नियमो की धज्जियां उड़ा रहे स्कूलों के खिलाफ कार्यवाही नही की तो एबीवीपी छात्र संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य हो जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर खंड शिक्षा कार्यालय के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुदर्शन गहतोड़ी द्वारा इस गंभीर विषय पर ठोस कार्यवाही का एबीवीपी छात्र नेताओं को आश्वासन दिया। खंड शिक्षा कार्यालय पर ज्ञापन देने वाले एबीवीपी छात्र नेताओं में प्रमोद गढ़कोटी प्रदेश मीडिया संयोजक, हर्षित सिंह नगर प्रमुख, अनूप कुमार चौहान, प्रदेश छात्र संघ प्रमुख, हिमांशु चौहान, परम अग्रवाल, पिया,अंजली सहित अन्य एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles