टनकपुर: वृहद स्वच्छता अभियान के साथ नगर पालिका ईओ बीपी जोशी ने नगर के विभिन्न वार्डो में जन जागरूकता को चलाई मुहिम, स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 में चलाया गया जन जागरूकता अभियान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- टनकपुर नगर को स्वच्छ,हरित व संक्रामक रोगों से रोग मुक्त रखने हेतु नगर पालिका के अधिकारी अधिकारी के नेतृत्व में लगातार नगर में वृहद स्वच्छता अभियान व डेंगू व मलेरिया रोकथाम हेतु दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है।वही अब नगर पालिका ईओ भूपेंद्र प्रकाश जोशी ने नगर के विभिन्न वार्डो में स्वच्छता जागरूकता हेतु जन जागरूकता अभियान की शुरुवात कर दी है।

स्वच्छ भारत मिशन परियोजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद टनकपुर द्वारा शहर में चलाये जा रहे जन-जागरूकता कार्यक्रम सोमवार को टनकपुर शहर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड नं0 3 व बंगाली कलौनी क्षेत्र में चलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: चंपावत के टनकपुर में खुलेगा उत्तराखंड का पहला पिंक पुस्तकालय,जिये पहाड़ समिति ने बालिकाओं के लिए की सराहनीय पहल,उत्तराखंड का होगा पहला पिंक पुस्तकालय

टनकपुर में नगर पालिका परिषद टनकपुर के प्रशासक आकाश जोशी एवं अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के दिशा-निर्देशानुसार श्रृष्टि सामाजिक विकास संस्था देहरादून के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रीमती नीरज पंत एवं समस्त शिक्षक व शिक्षिकायें सहित सभी विद्यार्थी सम्मिलित हुये। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत श्रृष्टि संस्था के अध्यक्ष आर० के० मिश्रा द्वारा स्कूल के बच्चों को साफ-सफाई एवं सूखा व गीला कूड़ा का पृथ्कीकरण कैसे और क्यों करना चाहिये संबंधित समस्त जानकारी दी गयी। साथ-साथ ही टनकपुर शहर को साफ-स्वच्छ शहर बनाने हेतु शहर के प्रत्येक नागरिक एवं स्कूल के सभी बच्चों को अपने-अपने घर से ही इसकी शुरूआत करने हेतु प्रेरित किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम बच्चों को अपने-अपने घरों में स्वच्छता एवं साफ-सफाई संबंधी एक जागरूकता पोस्टर या स्लोगन तैयार कर अपने-अपने घरों में टांगने हेतु प्रेरित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने वर्चुअल माध्यम से कर्णप्रयाग (चमोली) में आयोजित बैशाखी धार्मिक पर्यटन, सांस्कृतिक एवं विकास मेला-2025 को किया संबोधित

इस कार्यक्रम में नगर पालिका टनकपुर के अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी, श्रृष्टि संस्था के अध्यक्ष श्री आर० के० मिश्रा, पालिका के व० लि० श्री बसंत राज चन्द, कर० संग्र० कु० प्रिया बिष्ट एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाये उपस्थित रहे।

जबकि इसी कड़ी में टनकपुर शहर के बंगाली कॉलोनी वार्ड नं0 3 टनकपुर में भी

नगर पालिका परिषद टनकपुर के द्वारा श्रृष्टि सामाजिक विकास संस्था देहरादून के माध्यम से समग्र स्वच्छता हेतु वार्ड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका टनकपुर के अधिशासी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी के द्वारा वहां के स्थानीय निवासियों को सूखा व गीला कूड़े को अलग-अलग कैसे और क्यों करना चाहिये से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही साथ शहर को स्वच्छ एवं साफ बनाने हेत शहर के स्थानीय निवासियों का योगदान भी महत्तवपूर्ण है। इससे संबंधित जानकारी देते हुये सभी स्थानीय निवासियों से अपील की गयी कि नगर पालिका टनकपुर शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने में शहर के प्रत्येक नागरिक अपनी सहभागिता प्रदान करें।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मां पूर्णागिरी मेले के भैरव मंदिर क्षेत्र में श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक,टनकपुर उपजिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले श्रद्धालु ने तोड़ा दम,मुरादाबाद से टनकपुर मां पूर्णागिरी मंदिर दर्शन को आया था श्रद्धालु

जिससे की स्वच्छ भारत मिशन प्रतियोगिता के तहत टनकपुर शहर को राज्य में एक अव्वल स्थान प्राप्त कराया जा सकें। साथ में श्रृष्टि संस्था के अध्यक्ष आर० के० मिश्रा के द्वारा महिलाओं को एक स्वयं सहायता समूह बनाकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाये जाने हेतु प्रेरित किया।

इस अवसर पर पालिका के व० लि० बसंत राज चन्द, क०सहा० श्रीमती अनुराधा यादव, कर० संग्र० कु० प्रिया बिष्ट, प्रमोद प्रकाश, श्री विशाल बाबू, के०पी०एस० इंचार्ज अनुराग दूबे उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles