मुख्य राजमार्ग में अतिक्रमण हटाने के लिए लगाए एक साथ कई बुलडोजर,टनकपुर से घाट तक 120 किलोमीटर के दायरे में 104 अतिक्रमण किए गए हैं चिन्हित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- टनकपुर-घाट राजमार्ग के बीच किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त करने का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है, जिससे प्रभावित लोगों में जबरदस्त हड़कंप मचने के साथ ही ध्वस्त किए गए अतिक्रमणों के कारण प्रभावितों के सामने रोजगार एवं आशियाने की दोहरी समस्या पैदा हो गई है।

आज लोहाघाट के तहसीलदार मजिस्ट्रेट विजय गोस्वामी की देखरेख में एनएच के अभियंता विवेक सक्सेना के नेतृत्व में गठित टीम ने भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच एक साथ कई बुलडोजर चलवा दिये। मरोड़ाखान से भारतोली के बीच लगभग 15 पक्के निर्माण कार्य जमींदोज किए गए, जबकि कई खोखा एवं फड़ वालों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया था।

हाईकोर्ट के आदेश पर की गई कार्यवाही से रोजगार के लिए सड़क के किनारे अपने जीवन की गाड़ी कमाई से दुकान व घर बनाकर आजीविका चला रहे लोग खून के आंसू बहा रहे हैं तथा उनके सामने तात्कालिक रूप से रोजगार की समस्या पैदा हो गई है। आज पहले दिन एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण ध्वस्त किए गए तथा यह कार्य लगातार जारी है। अतिक्रमण ध्वस्त करने के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हेड कांस्टेबल हरीश कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एन एच के अभियंता विवेक सक्सेना के अनुसार टनकपुर से घाट तक 120 किलोमीटर के दायरे में सड़क के किनारे 104 अतिक्रमण चिन्हित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार नही रहे,देर रात ऋषिकेश सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु,सीएम धामी ने जताया दुख

अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व उप निरीक्षक सुनील मेहरा एवं गोविंद बल्लभ भी मौजूद थे। प्रभावित लोगों ने राज्य सरकार से उन्हें रोजगार देने की मांग की है।फिलहाल अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का अभियान जारी रहेगा।जब तक नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाते।

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी ने ब्लॉक परिसर में खटीमा के सबसे उंचे तिरंगा स्तंभ की स्थापना सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व महान विभूतियों की मूर्तियों का किया अनावरण,जनप्रतिनिधि, ब्लॉक कार्मिक,महिला समूह सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं का किया सम्मान
यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,संविधान हमारे देश की आत्मा:सीएम

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page