खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखण्ड प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार जहां फिर तेजी से पैर पसारता दिखाई दे रहा है। वही बात सीमांत तहसील खटीमा की करें तो खटीमा में भी कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं।
खटीमा में पिछले 15 दिनों की अगर बात की जाए तो 66 लोग जहां स्वास्थ्य विभाग की जांच में संकलित पाए गए हैं। वहीं बुधवार को ही लगभग 30 लोगो के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है।
खटीमा नागरिक चिकित्सालय की कोविड नोडल अधिकारी डॉ वीपी सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण जहां एक बार फिर लगातार बढ़ रहा है। वहीं उनकी खटीमा की जनता से अपील है सभी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन करें ,मास्क लगाएं सैनिटाइजर का प्रयोग करें, 2 गज की दूरी बनाए रखें ,साथ ही भीड़ वाले स्थानों पर न जाएं। इसके अलावा 10 साल से छोटे बच्चों और बुजुर्ग लोगों को घर से ना निकलने की भी डॉक्टर ने सलाह दी है। ताकि कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाते हुए उसको फैलने से रोका जा सके।