आप भी जानिए दुनिया का कौन सा स्टार फुटबॉलर आया कोरोना संक्रमन की चपेट में,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

इंटरनेशनल डेस्क- विश्व के स्टार फुटबॉलरों में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है।इस बात की जानकारी स्वंयम पुर्तगाल फुटबॉल संघ ने दी है।पुर्तगाल और युवेंतस के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना पॉजिटिव पाए की सूचना सोशल मीडिया में दुनिया भर में फैल गई है। पुर्तगाल फुटबाल संघ ने मंगलवार यानी आज इस खबर की पुष्टि कर दी है।

ब्रिटेन के समाचार पत्र द डेली मेल के मुताबिक पांच बार बालोन डी ओर जीत चुके रोनाल्डो पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रीय टीम से अलग हो गए हैं। और अब वह स्वीडन के साथ बुधवार को होने वाले नेशनल लीग मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे।जिससे पुर्तगाल की राष्ट्रीय टीम टीम को झटका लगा है।

पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद पुर्तगाल फुटबॉल महासंघ ने ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बावजूद रोनाल्डो को कोई लक्षण नहीं हैं और वह फिलहाल ठीक हैं।

रोनाल्डो को बुधवार को स्वीडन के खिलाफ पुर्तगाल के नेशन्स लीग मैच से बाहर कर दिया गया है। बता दें कि पिछले दिनों पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के स्टार खिलाड़ी नेमार भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे।विश्व के स्टार फुटबॉलरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से उनके प्रशंषको में मायूसी छाई है तथा विश्व भर के इनके फेन उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page