आक्रोश: टनकपुर में अराजक तत्वों द्वारा वरिष्ट पत्रकार व परिजनों पर दिन दहाड़े हुए जानलेवा हमले से जिले भर के पत्रकारों में आक्रोश,जिला पत्रकार संगठन ने डीएम एसपी से मिल आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की करी मांग,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर- बनबसा के पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन को ज्ञापन सौंप आरोपियों की गिरफ्तारी व कड़ी कार्यवाही की मांग की,

चंपावत/टनकपुर(उत्तराखंड) – रविवार को दिन दहाड़े वरिष्ट पत्रकार बाबू लाल यादव को रोक उनके साथ व परिजनों के साथ लाठी डंडों हॉकी से अराजक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला करने के मामले में पूरे जिले में पत्रकारों में भारी आक्रोश देखा गया।जिला पत्रकार संगठन के बैनर तले जिला मुख्यालय व टनकपुर कोतवाली में ज्ञापन सौंप आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।

चम्पावत जिला मुख्यालय में जिला पत्रकार संगठन के अध्यक्ष चंद्र बल्लभ ओली के नेतृत्व में जिले भर के पत्रकारों ने जिलाधिकारी मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय गणपति से मुलाकात कर टनकपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबू लाल यादव व उनके परिजनों पर दर्जनों अराजक तत्वों द्वारा किए गए जान लेवा हमले के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया।साथ ही आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई।वही जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जिले में वरिष्ट पत्रकार पर हुए हमले को गंभीर से लेते हुए आरोपियों पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।तो जिले के एसपी अजय गणपति ने उक्त मामले में चार आरोपियों सहित कई अन्य पर विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति के लगातार बड़ते कदम,टनकपुर में संस्था के नए कार्यालय का अध्यक्ष दीपा देवी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ, पर्यावरण संरक्षण के साथ संस्था सदस्यों ने निर्धन बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण,सामाजिक सरोकारों का लिया संकल्प

वही टनकपुर बनबसा क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों ने उक्त निंदनीय घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कोतवाली टनकपुर में सीओ टनकपुर से संबोधित ज्ञापन सौंप आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी किए जाने सहित कड़ी कार्यवाही की मांग की।साथ ही वीवीआईपी जिले में पत्रकारों की सुरक्षा सुनश्चित किए जाने की भी मांग की गई।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण व हेड कॉन्स्टेबल गणेश सिंह बिष्ट 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए डीजीपी डिस्क गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित,

हम आपको बता दे की रविवार की शाम को अपने घर से बाइक पर न्यूज कवरेज हेतु निकले वरिष्ट पत्रकार बाबू लाल यादव को कुछ लोगो द्वारा रोक कर उन पर हमला किया गया।वही घर के पास ही हुई उक्त घटना पर पहुंचे उनके बेटे व अन्य परिजनों पर लाठी डंडों से मारपीट कर जमकर बदसलुकी की गई।वही उक्त घटना उपरांत कोतवाली पुलिस द्वारा वरिष्ट पत्रकार पर हमले के विषय में नामजद तहरीर दिए जाने के उपरांत अभी तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई।वही जिले के एसपी के निर्देश उपरांत चार नामजद सहित दर्जनों अन्य लोगो पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा जरूर दर्ज कर लिया गया है।लेकिन वरिष्ट पत्रकार व उनके परिजनों से मारपीट करने वाले आरोपी अभी भी खुले में घूम रहे है।जिससे जिले भर के पत्रकारों में भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: केआईटीएम कॉलेज ने चलाया “1 तिरंगा 1 पौधा” मिशन, केआईटीएम के छात्र छात्राओं ने मुफ्त वितरित किए बीजयुक्त तिरंगे,देश भक्ति के साथ पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

वरिष्ट पत्रकार बाबू लाल यादव पर हुए जानलेवा हमले के विषय में डीएम एसपी को ज्ञापन सौंपने वाले पत्रकारों में जिला पत्रकार संगठन के अध्यक्ष चंद्र बल्लभ ओली,गणेश पांडे,पंकज पाठक,राजीव मुरारी,लक्ष्मण बिष्ट,दिनेश भट्ट,सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।जबकि टनकपुर पुलिस उपाधीक्षक को संबोधित ज्ञापन सौंपने वाले टनकपुर बनबसा क्षेत्र के पत्रकारों में सुरेश उप्रेती,दीपक धामी,दिनेश खर्कवाल,अर्जुन सिंह महर,रविंद्र धामी,कुंदन सिंह बिष्ट,देवेंद्र देवा,नवी अंसारी,आबिद हुसैन,सूरज तिवारी आदि पत्रकार शामिल रहे।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles