टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी चम्पावत जिले की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु हंस फाउंडेशन के उत्तराखण्ड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट से मिले,संस्था द्वारा हरसंभव मदद का मिला आश्वासन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जहां कोविड काल में लगातार आमजन मानस की मदद व सरकारी विभागों के फ्रंट लाइन वर्कर को कोविड सुरक्षा हेतु चिकित्सकीय सामान उपलब्ध कराते आ रहे है।वही एक बार अनिल चौधरी पिंकी ने जिले की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु हंस फाउंडेशन उत्तराखण्ड से मदद की अपील की है।इसके लिए अनिल ने कोटद्वार पहुँच कर हंस फाउंडेशन के उत्तराखण्ड प्रभारी पदमेंद्र सिंह बिष्ट से मुलाकात कर विभिन्न मांग पत्र सौंपे है।वही हंस फाउंडेशन के उत्तराखण्ड प्रभारी पदमेंद्र बिष्ट द्वारा चम्पावत जिले से सम्बंधित उनके द्वारा रखी गई मांगो को जल्द पूरा करने का आश्वासन मिला है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार

हम आपको बता दे कि उत्तराखण्ड में कोविड काल मे हंस फाउंडेशन के संस्थापक परम आदरणीय भोले जी महाराज एवं करुणामई माता श्री मंगला जी के माध्यम से उत्तराखंड सरकार व विभिन्न जिलों को करोड़ो रुपयों के मेडिकल उपकरण व दवाओं का वितरण किया गया है।इसलिए युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी ने हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट के(हंस फाउंडेशन कोटद्वार कार्यालय जाकर उनसे मुलाकात कर विभिन्न मांगों के लिए उन्हें ज्ञापन सौपा है।

Advertisement

युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी ने मीडिया को जानकारी दी कि उन्होंने हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट से कोटद्वार जा मुलाकात कर टनकपुर व चम्पावत जिले हेतु विभिन्न मांगों का मांग पत्र उन्हें सौंपा है।जिनमे तहसील पूर्णागिरि में संचालित सिटीजन लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराए जाने ,तहसील पूर्णागिरि अंतर्गत वन ग्राम हेलागोठ एवं थपलियाल खेड़ा मैं सोलर लाइट लगाने जाने के संबंध में,कोतवाली टनकपुर, तहसील पूर्णागिरी टनकपुर, संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर, गैस गोदाम टनकपुर, पोस्ट ऑफिस टनकपुर, बनबसा थाना , जीआईसी टनकपुर, जीजीआईसी टनकपुर, राजकीय इंटर कॉलेज सैलानीगोठ, मैं ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर फिल्टर आरओ की उचित व्यवस्था करने के संबंध में, जनपद चंपावत के अंतर्गत ग्राम मंच तामली से डांडा ककनई तक हंस जल धारा योजना के अंतर्गत उचित पानी की व्यवस्था करने के संबंध में, इसके अलावा
कोविड-19संकमण मास्क, सैनिटाइजर, पी.पी किट, थर्मामीटर, स्टीमर अति आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराए जाने की महत्वपूर्ण मांगे रखी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

वही अनिल चौधरी के अनुसार हंस फाउंडेशन के उत्तराखंड प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट ने उन्हें उनकी जन हित से संबंधित मांगों को जल्द पूरा कराने का भरोसा दिलाया है।साथ ही पिंकी ने बताया की पहले भी हंस फाउंडेशन ने टनकपुर तहसील प्रशासन को 50 बेड के कोविड वार्ड बनाने हेतु 50 बेड व बिस्तर मुहैया कराया गया था।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *