टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी “पिंकी ने किया 80 पर्यावरण मित्रो को कोरोना काल मे बेहतरीन कार्य हेतु सम्मानित

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
अनिल चौधरी पिंकी युवा समाजसेवी टनकपुर

टनकपुर(चम्पावत)- चंम्पावत जिले के टनकपुर निवासी युवा समाजसेवी व कांग्रेस नगर अध्यक्ष टनकपुर अनिल चौधरी पिंकी ने एक बार फिर कोरोना काल मे अपने स्वास्थ्य की चिंता किये बिना टनकपुर नगर को स्वास्थ्य रखने वाले नगर पालिका के 80 पर्यावरण मित्रो को सम्मानित किया है।टनकपुर के गांधी मैदान में आयोजित सादे समारोह में अनिल चौधरी पिंकी ने अपनी टीम के साथ मिल टनकपुर नगर के पर्यावरण मित्रो को सम्मानित करने का कार्य किया।

Advertisement
Advertisement
पर्यावरण मित्रो को सम्मानित करते अनिल चौधरी पिंकी

अनिल चौधरी पिंकी पूर्व में भी टनकपुर बनबसा क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मी,डॉक्टर्स,पुलिस कर्मी,आगनबाड़ी वर्कर,आशा,बनबसा बॉर्डर पर कार्यरत स्टॉफ व राजस्व कर्मियों को सम्मानित कर उन्हें एन 95 मास्क सेनेटाइजर व अन्य आवश्यक कोरोना सुरक्षा उपकरण का वितरण कर चुके है।साथ ही कोरोना काल मे जरूरत मन्दों को राशन का भी वह वितरण करते आये है।

Advertisement

वही मीडिया से रूबरू होते हुए युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी ने कहा कि कोरोना काल मे जब लोग अपने घरों से निकलने में हिचक रहे थे उस समय भी टनकपुर नगर को स्वच्छ रखने में पर्यावरण मित्रो का अहम योगदान रहा था।उन्होंने अपनी व अपने परिवार की चिंता ना करते हुए टनकपुर नगर को स्वच्छ रखा।इसलिए आज उन्होंने अपनी टीम के साथ टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र में कार्यरत लगभग 80 पर्यावरण मित्रो को सम्मानित करने का काम किया है।ताकि उत्साहवर्धन से वह नई ऊर्जा के साथ अपने कार्य को ओर बेहतर तरीके से कर सके।

यह भी पढ़ें 👉  द इंडियन एक्सप्रेस' की वर्ष 2023 के लिए जारी की सूची
में देश के 100 मोस्ट पॉवर फुल इंडियंस की सूची में उत्तराखंड के सीएम धामी भी हुए शामिल

सम्मान समारोह कार्यक्रम में राकेश वाल्मीकि, रामरतन बाल्मीकि, उर्मिला देवी, अनुराग दुबे, अजय दुबे, सूरज बोहरा, शिव शंकर गिरी, श्याम कुमार, नीरज मिश्रा, दरबान मेहरा, अनिल मुरारी, नवीन ठाकुर, मोहन सिंह स्वटी, नंदू सक्सेना, आसिफ खान, आशु शर्मा, जावेद सिद्दीकी, राम अवतार, करन सिंह, तरुण पंत, मनोज मुरारी, मोहम्मद दानिश, विक्रम मेहरा, शाहवेज हुसैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *