बेटी के ससुरालियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने टनकपुर में आंदोलन और सामूहिक आत्मदाह का किया ऐलान, पढ़े पूरी खबर

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
मीना सागर मृतका सुषमा की मां

टनकपुर(उत्तराखंड) – शुक्रवार को टनकपुर की शारदाघाट निवासी मीना सागर ने अपनी बेटी सुषमा की मौत का कारण बने ससुरालियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर परिजनों और समर्थको के साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार पिंकी आर्य और सीएम कैम्प कार्यालय के प्रभारी एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को सौपा, जिसमे उन्होंने अपनी बेटी की मौत का कारण बने ससुरालियों की गिरफ़्तारी न होने पर 30 अक्टूबर से सीएम कैम्प कार्यालय के समक्ष आंदोलन किये जाने का ऐलान किया, इसके अलावा उन्होंने कहा अगर आंदोलन शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर बेटी के ससुराल पक्ष की गिरफ़्तारी नहीं की गयी तो 07 नवम्बर को परिजनों सहित सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा l

Advertisement
Advertisement

सुषमा की माँ मीना सागर ने कहा बेटी की मौत का कारण बने ससुराल पक्ष के लोगो की गिरफ़्तारी को लेकर लम्बे समय से प्रशासनिक अधिकारियो से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर विगत दो अक्टूबर से सीएम कैम्प कार्यालय के सामने आंदोलन शुरू किया गया था, 13 अक्टूबर को पुलिस कप्तान द्वारा दस दिनों के भीतर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन स्थगित किया गया, लेकिन 15 दिनों के बाद भी गिरफ़्तारी न होने पर मृतक बेटी को न्याय दिलाने के लिए मजबूरन हमें आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है l उन्होंने दो टूक कहा कि 30 अक्टूबर से आंदोलन और फिर भी कार्यवाही न होने पर सात अक्टूबर को परिजनों के साथ सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तर दायित्व पुलिस प्रशासन का होगा।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

इस दौरान सुभाष सागर, अविनाश सागर, प्यारेलाल गौतम, खल्लो बेगम, शिव कुमार, रानी, शकीला, राजेंद्र, बबली, कमला शबाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

वहीं दूसरी ओर पुलिस कप्तान देवेंद्र पिंचा ने कहा कि यह मामला परिजनों की मांग के अनुरूप निष्पक्ष जांच के लिए नजदीकी जनपद उधमसिंनगर को स्थांतरित किया गया है l उन्होंने कहा अगर इस मामले में उन्हें कोई दिक्कत आ रही है तो परिजन उधमसिंहनगर के पुलिस कप्तान या जांच अधिकारी से संपर्क कर सकते है, इसके आलावा अपनी समस्या हमारे सम्मुख भी रख सकते है l उन्होंने कहा अनावश्यक दवाब बनाना उचित नहीं है, उन्होंने पीड़ित परिवार से कानून पर भरोसा रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *