बेटी के ससुरालियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने टनकपुर में आंदोलन और सामूहिक आत्मदाह का किया ऐलान, पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
मीना सागर मृतका सुषमा की मां

टनकपुर(उत्तराखंड) – शुक्रवार को टनकपुर की शारदाघाट निवासी मीना सागर ने अपनी बेटी सुषमा की मौत का कारण बने ससुरालियों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर परिजनों और समर्थको के साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार पिंकी आर्य और सीएम कैम्प कार्यालय के प्रभारी एसडीएम हिमांशु कफल्टिया को सौपा, जिसमे उन्होंने अपनी बेटी की मौत का कारण बने ससुरालियों की गिरफ़्तारी न होने पर 30 अक्टूबर से सीएम कैम्प कार्यालय के समक्ष आंदोलन किये जाने का ऐलान किया, इसके अलावा उन्होंने कहा अगर आंदोलन शुरू होने के एक सप्ताह के भीतर बेटी के ससुराल पक्ष की गिरफ़्तारी नहीं की गयी तो 07 नवम्बर को परिजनों सहित सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा l

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार पुणे से 280 पर्यटकों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन आज पहुँचेगी टनकपुर स्टेशन,यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मन्दिर, चाय बागान, मायावती आश्रम के साथ कुमाऊँ के दर्जनों पर्यटक स्थलों को निहारंगे पर्यटक

सुषमा की माँ मीना सागर ने कहा बेटी की मौत का कारण बने ससुराल पक्ष के लोगो की गिरफ़्तारी को लेकर लम्बे समय से प्रशासनिक अधिकारियो से गुहार लगाने के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर विगत दो अक्टूबर से सीएम कैम्प कार्यालय के सामने आंदोलन शुरू किया गया था, 13 अक्टूबर को पुलिस कप्तान द्वारा दस दिनों के भीतर कार्यवाही किये जाने का आश्वासन देने के बाद आंदोलन स्थगित किया गया, लेकिन 15 दिनों के बाद भी गिरफ़्तारी न होने पर मृतक बेटी को न्याय दिलाने के लिए मजबूरन हमें आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ रहा है l उन्होंने दो टूक कहा कि 30 अक्टूबर से आंदोलन और फिर भी कार्यवाही न होने पर सात अक्टूबर को परिजनों के साथ सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तर दायित्व पुलिस प्रशासन का होगा।

इस दौरान सुभाष सागर, अविनाश सागर, प्यारेलाल गौतम, खल्लो बेगम, शिव कुमार, रानी, शकीला, राजेंद्र, बबली, कमला शबाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

वहीं दूसरी ओर पुलिस कप्तान देवेंद्र पिंचा ने कहा कि यह मामला परिजनों की मांग के अनुरूप निष्पक्ष जांच के लिए नजदीकी जनपद उधमसिंनगर को स्थांतरित किया गया है l उन्होंने कहा अगर इस मामले में उन्हें कोई दिक्कत आ रही है तो परिजन उधमसिंहनगर के पुलिस कप्तान या जांच अधिकारी से संपर्क कर सकते है, इसके आलावा अपनी समस्या हमारे सम्मुख भी रख सकते है l उन्होंने कहा अनावश्यक दवाब बनाना उचित नहीं है, उन्होंने पीड़ित परिवार से कानून पर भरोसा रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles