मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2019-20 की हुई घोषणा,देखिए शासन से जारी पुरस्कार की पूरी लिस्ट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून-(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड सरकार ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2019- 20 की घोषणा कर दी है। राज्य में सुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार दिया जाएगा। जिसमें व्यक्तिगत श्रेणी, सामूहिक श्रेणी, सदस्य में अधिकारी कर्मचारियों का चयन किया गया है। वर्ष 2019- 20 का मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार व्यक्तिगत श्रेणी में संदीप कुमार प्रभागीय वन अधिकारी उत्तरकाशी इसके अलावा कौस्तुभ चंद्र जोशी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पत्थर खानी पिथौरागढ़ इसके अलावा मोनिका डिप्टी कलेक्टर राजस्व विभाग कैंप कार्यालय अल्मोड़ा को दिया जाएगा।

जबकि सामूहिक श्रेणी में सचिव परिवहन शैलेश बंगोली सहित परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त सुनीता सिंह उप परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद पांडे मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नरेश संगत को दिया जाएगा। इसके अलावा सामूहिक श्रेणी दो में राधिका झा अध्यक्ष उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण साथ ही आलोक शेखर तिवारी निदेशक उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास जेपी मैखुरी अनुभाग अधिकारी ऊर्जा अनुभाग को दिया जाएगा।

इसके अलावा सामूहिक श्रेणी 3 में जिलाधिकारी देहरादून आशीष कुमार श्रीवास्तव और नितिका खंडेलवाल मुख्य विकास अधिकारी राजीव धीमान प्रभागीय वन अधिकारी नरेंद्र सिंह मुख्य नगर आयुक्त ऋषिकेश एके चतुर्वेदी अधिशासी अभियंता पेयजल निगम को दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page