

बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों तो मातृ शक्ति ने रैंप वॉक कर जमाया रंग,उमंग व उल्लास से सराबोर रहा मदर टेरेसा परिसर
खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के चकरपुर कुटरी इलाके में स्थापित अवर लेडी ऑफ़ मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में एनुअल रिपोर्ट कार्ड डिस्ट्रीब्यूशन 2024 -25 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने शिरकत की।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक भुवन कापड़ी ने दीप प्रज्वलित कर जहां किया।वही कार्यक्रम की शोभा बड़ाने हेतु नदन्ना ग्राम प्रधान माया जोशी,चकरपुर ग्राम प्रधान पूनम देवी,खेतलसंडा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र राज, पुरन जोशी,सहित अन्य अतिथि गण मौजूद रहे।विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर कुंदन ज्याला ने विधायक भुवन कापड़ी सहित सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।साथ ही कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट शिक्षक व खेल प्रबंधक मोहन धामी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे अतिथियों व अभिभावक गणों को आनंदित किया।कार्यक्रम में बच्चो की माताओं का रैंप वॉक कर अपने नन्हे मुन्ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उनके स्कूल के वार्षिक आयोजन में सहभागिता करना मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी ने नन्हे मुन्ने बच्चों,अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल की जमकर सराहना की।विधायक कापड़ी ने सीमांत क्षेत्र में बच्चो को स्तरीय शिक्षा प्रदान करने हेतु स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर कुंदन ज्याला सर की भूरी भूरी प्रशंसा की।उन्होंने कहा की ज्याला सर ने जमीनी स्तर से शिक्षा के उत्थान हेतु बीते कई वर्षो की मेहनत उपरांत एक प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान को स्थापित किया है।जिसमे सीमांत क्षेत्र के बच्चो को बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर उनके भविष्य के उत्थान में कुंदन ज्याला सर व उनकी पूरी टीम लगी है।इस पुण्य कार्य में कुंदन सर का पूरा परिवार व शिक्षक गण लगे हुए है।वह सभी साधुवाद के पात्र है।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर कुंदन सिंह ज्याला, प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह राणा,खेल प्रबंधक मोहन धामी ने सभी अतिथियों व अभिभावकगणों का आभार व्यक्त किया।साथ ही शिक्षा के साथ साथ हर क्षेत्र में बच्चो के सर्वांगीण विकास की बात कही।कार्यक्रम में विधायक भुवन कापड़ी द्वारा मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी में चयनित विद्यार्थी व स्कूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित के उनका उत्साहवर्धन किया गया।



इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर कुंदन सिंह ज्याला,कुंदीका ज्याला,प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह राणा, एचओडी हरीश टम्टा,खेल प्रबंधक मोहन सिंह धामी,शिक्षक अशोक चंद,रमेश बिष्ट,किशोर नेगी,मोहित विश्वकर्मा,रोहित अवस्थी,ममता चंद,दीपा जोशी,निशा चंद,मनीषा खड़ायत,सोनी बिष्ट,शीतल,प्रेमा, कलौनी,विनीता राणा,पूनम राना आदि मौजूद रहे।






